Kanika Kapoor को प्लाज्मा डोनेट करने से डॉक्टरों ने रोका, कोरोना से ठीक हैं फिर ऐसा क्यों?

Kanika Kapoor will donate plasma for corona patients: बालीवुड गायिका कनिका कपूर (Kanika Kapoor) को प्लाज्मा दान करने के इंतजार करना होगा क्योंकि किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी उनका प्लाज्मा कुछ दिन बाद लेने की योजना बना रही है.

By Budhmani Minj | April 29, 2020 3:23 PM

गायिका कनिका कपूर (Kanika Kapoor) को प्लाज्मा दान करने के इंतजार करना होगा क्योंकि किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी उनका प्लाज्मा कुछ दिन बाद लेने की योजना बना रही है. कपूर ने सोमवार को अपना रक्त परीक्षण के लिये केजीएमयू में दिया था जिसमें लगभग सारे पैरामीटर लगभग ठीक है लेकिन कुछ कमी है. इसलिये अभी उन्हें प्लाज्मा देने के लिये कुछ दिन का इंतजार करना होगा.

केजीएमयू के कुलपति एम एल बी भटट ने मंगलवार को बताया, ”कनिका कपूर का रक्त परीक्षण किया गया और प्लाज्मा दान करने के लिये उनके पैरामीटर लगभग ठीक पाये गये हैं. लेकिन उनके रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा मानकों के अनुसार थोड़ी कम है इसलिये उनका प्लाज्मा कुछ दिनों के बाद लिया जाएगा.”

केजीएमयू की ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष डॉ. तूलिका चंद्रा ने बताया कि कपूर केजीएमयू में भर्ती नहीं थी बल्कि वह संजय गांधी पीजीआई में भर्ती थीं. लेकिन उन्होंने केजीएमयू में प्लाज्मा देने की इच्छा जताई थी. सोमवार को उनके रक्त के नमूने ले लिये गये है जो ठीक पाये गये है. अभी इस बात का निर्णय नही लिया गया है कि कपूर का प्लाज्मा कब लिया जायेगा.

Also Read: Kanika Kapoor को पुलिस ने भेजा नोटिस, 30 अप्रैल को होगी पेशी

बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) को हराने के बाद गायिका कनिका कपूर (Kanika Kapoor) ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि उनकी यात्राओं के शेड्यूल के संबंध में ‘‘कई गलत जानकारियां फैलाई” गईं. कनिका को 20 मार्च को संक्रमित पाए जाने के बाद कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच ब्रिटेन से देश लौटने के बावजूद स्वयं को सेल्‍फ क्‍वारांटीन में नहीं रखने और लापरवाही बरतने को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

कनिका ने लखनऊ में कम से कम तीन समारोहों में भाग लिया था जिनमें से एक पार्टी में भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत सिंह भी शामिल हुए थे. इसके बाद गायिका के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने लापरवाही बरतने और ऐसे कृत्य करने का मामला दर्ज किया गया जिससे संक्रमण फैलने की आशंका थी.

गायिका ने अपने बयान में कहा कि वह उनमें संक्रमण का पता लगने के संबंध में सामने आई ‘‘कई कहानियों” से अवगत हैं लेकिन ‘‘किसी व्यक्ति को नकारात्मक टिप्पणियों से साथ निशाना बनाए जाने से वास्तविकता नहीं बदलती.”

Next Article

Exit mobile version