Kannur squad: अगर आप भी हैं साउथ सिनेमा के फैन, तो गलती से भी न मिस करें ये फिल्म

साउथ इंडिया की फिल्मे और उनका बढ़ता क्रेज आज के टाइम में किसी से छुपा नहीं है, क्वालिटी कंटेंट की वजह से साउथ सिनेमा ने पिछले कुछ समय मैं बहुत नाम कमाया है, अगर आपको भी सस्पेंस थ्रिलर स्टोरीज पसंद है तो यें मलायाम फिल्म आपके लिये एक दम परफेक्ट साबित होगी.

By Sahil Sharma | August 7, 2024 10:00 PM
an image

साउथ सिनेमा का बढ़ता क्रेज

Kannur squad: साउथ सिनेमा ने 2020 से अब तक काफी नाम कमाया है. लोग साउथ की फिल्मों को बहुत पसंद कर रहे हैं. अब इन फिल्मों में सिर्फ सीनियर अफसर नहीं, बल्कि छोटे पुलिसकर्मियों की कहानियां भी देखने को मिल रही हैं. इन कहानियों में उनके स्ट्रगल और कंट्रीब्यूशन को दिखाया जा रहा है. ‘कन्नूर स्क्वाड’ भी ऐसी ही एक फिल्म है, जो एक स्पेशल पुलिस टीम की कहानी पर आधारित है.

‘कन्नूर स्क्वाड’ की कहानी

‘कन्नूर स्क्वाड’ चार पुलिस वालों की टीम की कहानी है, जिसे एएसआई जॉर्ज (मममूटी) लीड करते हैं. ये टीम अपने काम को पूरा करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती है. लेकिन पुलिस स्टेशन में कुछ लोग इनकी आजादी से खुश नहीं हैं. टीम के एक सदस्य पर करप्शन का आरोप लगने के बाद टीम को डिसॉल्व कर दिया जाता है. लेकिन कासरगोड में एक नेता के घर में हुई हत्या और चोरी के बाद जॉर्ज को फिर से टीम को इकट्ठा करने के लिए कहा जाता है ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके.

Kannur squad

Also read:Iratta: 10 साल तक याद रहने वाली फिल्म, एक ऐसी मूवी जिसका क्लाइमैक्स हिला कर रख देगा

Also read:Viduthalai : विजय सेतुपति की अदाकारी और एक अनोखी फिल्म जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी

नार्थ इंडिया में इन्वेस्टीगेशन

इन्वेस्टीगेशन का रास्ता नार्थ इंडिया से होता हुआ जाता है, जहां पोलिटिकल सिचुएशन और टीम दोनों पर सवाल उठाये जाते है, लेकिन टीम ये डिसाइड करती है कि किसी भी हालत में अपराधियों को पकड़ना ही है.

फिल्म क्यों देखें

1. मममूटी की दमदार एक्टिंग: मममूटी की स्टार पावर और उनके शानदार डायलॉग्स फिल्म को और भी खास बनाते हैं.

2. तेज रफ्तार वाली कहानी: फिल्म का दूसरा हिस्सा बहुत तेज है, जो दर्शकों को बांधे रखता है.

3. शानदार सिनेमैटोग्राफी: मुहम्मद राहिल की सिनेमैटोग्राफी बहुत अच्छी है, जो छोटे स्थानों में नाटकीय क्षणों और भव्यता को शानदार ढंग से कैप्चर करती है.

4. अन्य कलाकारों का बेहतरीन प्रदर्शन: रॉनी, अजीज नेडुमंगड, शबरीश वर्मा और अंकित माधव जैसे कलाकारों ने अपनी भूमिकाओं को बहुत अच्छे से निभाया है.

 आपको ‘कन्नूर स्क्वाड’ क्यों देखनी चाहिए

‘कन्नूर स्क्वाड’ एक जबरदस्त सस्पेंस और क्लाइमेक्स वाली फिल्म है, जिसे देखना आप बिल्कुल मिस नहीं कर सकते. अगर आप साउथ सिनेमा के फैन हैं या आपको सस्पेंस और थ्रिलर फिल्में पसंद हैं, तो यह फिल्म आपके लिए है. फिल्म में न केवल एक अच्छी कहानी है, बल्कि शानदार एक्टिंग और बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी भी है.

Also read:Poacher : सस्पेंस और रोमांच का नया चेहरा एक ऐसी सीरीज जिसके ट्विस्ट आपके होश उड़ा देंगे,क्या आप तैयार हैं जंगल की सच्चाई जानने के लिए

Exit mobile version