‘Kantara’ एक्टर किशोर का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, नियमों के उल्लघंन का लगा आरोप

एक्टर किशोर हमेशा ही सोशल मीडिया पर अपने विचार को मुखरता से रखने के लिए जाने जाते हैं. उनके ट्वीट्स को लोग बेहद पसंद करते हैं. अब ट्विटर पर नियमों के उल्लघंन की वजह से उनका अकाउंड सस्पेंड कर दिया गया. हालांकि एक्टर ने इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

By Budhmani Minj | January 4, 2023 11:09 AM
an image

साउथ एक्टर किशोर का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. किशोर को हाल ही में ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा में एक महत्वपूर्ण भूमिका में देखा गया था. बताया जा रहा है कि ट्विटर नियमों के उल्लंघन के कारण उनका ट्विटर अकाउंट निलंबित कर दिया गया है. प्रशंसक इसके पीछे का कारण जानना चाहते थे इसलिए वो लगातार इसपर कमेंट कर रहे हैं. उनमें से कुछ ने ट्विटर के सीईओ एलोन मस्क को भी टैग किया और किशोर के अकाउंट को बहाल करने के लिए कहा.

किशोर का ट्विटर अकांउट हुआ संस्पेंड

एक्टर हमेशा ही सोशल मीडिया पर अपने विचार को मुखरता से रखने के लिए जाने जाते हैं. उनके ट्वीट्स को लोग बेहद पसंद करते हैं. अब ट्विटर पर नियमों के उल्लघंन की वजह से उनका अकाउंड सस्पेंड कर दिया गया. हालांकि एक्टर ने इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने एक टीवी चैनल की ओर इशारा करते हुए स्वतंत्र प्रेस और भारतीय लोकतंत्र के लिए ब्लैक डे बताया था.

फैंस कर रहे अकाउंट बहाल करने की रिक्वेस्ट

किशोर के फैंस उनका ट्विटर अकाउंट बहाल करने के लिए लगातार मैसेज कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, वह उन चुनिंदा अभिनेताओं में से एक हैं जो निजीकरण की नीतियों के खिलाफ खड़े हैं, हाशिए पर खड़े किसानों के खिलाफ आवाज उठाते हैं. शायद ट्विटर को सिर्फ नकली कंटेंट पसंद करते हैं.” एक और यूजर ने लिखा, क्योंकि उनका अकाउंट हैक हो गया है. एक और यूजर ने लिखा, क्या है ये? अच्छे समाज की आवाज दबाई जा रही है… ब्लॉक से पहले अकाउंट के इतिहास पर गौर करें…अभिनेता किशोर एक पूर्ण वास्तविक नागरिक हैं.

Also Read: Malaika Arbaaz Video: देर रात एकसाथ बांद्रा में दिखे मलाइका अरोड़ा और अरबाज, फैंस बोले- अर्जुन कपूर ऐसे..
‘कंतारा’ में निभाई थी वन अधिकारी की भूमिका

बता दें कि कंतारा में किशोर ने एक वन अधिकारी की भूमिका निभाई थी, जो वन भूमि का अतिक्रमण करने वाली स्थानीय जनजाति पर ऋषभ के किरदार के साथ भिड़ जाता है. कंतारा की रिलीज के बाद से, किशोर उन धार्मिक परंपराओं के बारे में मुखर रहे हैं जो फिल्म में चित्रित की गई हैं. जब कुछ लोगों ने तर्क दिया कि फिल्म जो दिखाती है वह महज अंधविश्वास है, तो किशोर ने एक लंबी इंस्टाग्राम पोस्ट में इसके बारे में बात की थी.

Exit mobile version