ट्विटर ने मेरा अकाउंट हैकिंग की वजह से किया है सस्पेंड, Kantara एक्टर किशोर कुमार का खुलासा

कांतारा अभिनेता किशोर कुमार ने कहा कि ट्विटर ने उनका अकाउंट हैकिंग के कारण निलंबित किया है, ना कि उनकी पोस्ट के कारण. उन्होंने बताया कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने वादा किया है कि जरूरी कार्रवाई की जाएगी.

By Ashish Lata | January 5, 2023 12:54 PM
an image

साउथ एक्टर किशोर कुमार का बीते दिनों ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था. बताया जा रहा था कि ट्विटर नियमों के उल्लंघन के कारण उनका ट्विटर अकाउंट निलंबित कर दिया गया है. हालांकि अब उन्होंने कहा है कि ट्विटर ने उनका अकाउंट हैकिंग के कारण निलंबित किया है, ना कि उनकी पोस्ट के कारण. उन्होंने बताया कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने वादा किया है कि जरूरी कार्रवाई की जाएगी.

कांतारा अभिनेता ने कही ये बात

अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर इस गलतफहमी को दूर किया कि उनका ट्विटर पेज क्यों निलंबित किया गया. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट वेरिफाइड नहीं है और उसके लगभग 44,000 फॉलोवर हैं. अभिनेता ने ट्विटर की तरफ से भेजे गए ईमेल का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए पुष्टि की है कि अपना ईमेल आईडी बदलने का उनका निवेदन ट्विटर को मिल गया है. किशोर के अनुसार, उनका ट्विटर 20 दिसंबर 2022 को हैक हो गया था. उन्होंने बुधवार की शाम को अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, ”मेरा ट्विटर अकाउंट निलंबित किए जाने के संबंध में फैली गैरजरूरी भ्रांतियों को दूर करने के लिए, मेरा ट्विटर मेरी किसी पोस्ट की वजह से निलंबित नहीं किया गया था.”

हैकिंग की वजह अकाउंट हुआ सस्पेंड

उन्होंने आगे कहा, ”मुझे पता चला है कि यह 20 दिसंबर, 2022 को हुई हैकिंग की वजह से ये हुआ है. ट्विटर ने जरूरी कार्रवाई का वादा किया है.” ट्विटर ने एक ईमेल में कहा, ”आपकी तरफ से पुष्टि होने पर हम आपके द्वारा भेजी गई जानकारी की समीक्षा करेंगे और जल्द से जल्द कार्यवाही करेंगे.” स्क्रीनशॉट के अनुसार, बाद में ट्विटर ने किशोर का ईमेल बदल दिया.

Also Read: Aryan Khan Affairs: शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान इन हसीनाओं को कर चुके हैं डेट, देखें लिस्ट
‘कंतारा’ में निभाई थी वन अधिकारी की भूमिका

बता दें कि कंतारा में किशोर ने एक वन अधिकारी की भूमिका निभाई थी, जो वन भूमि का अतिक्रमण करने वाली स्थानीय जनजाति पर ऋषभ के किरदार के साथ भिड़ जाता है. कंतारा की रिलीज के बाद से, किशोर उन धार्मिक परंपराओं के बारे में मुखर रहे हैं जो फिल्म में चित्रित की गई हैं. जब कुछ लोगों ने तर्क दिया कि फिल्म जो दिखाती है वह महज अंधविश्वास है, तो किशोर ने एक लंबी इंस्टाग्राम पोस्ट में इसके बारे में बात की थी. (इनपुट-भाषा के साथ)

Exit mobile version