15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर फिर गूंजेगी कांतारा की दहाड़, फिल्म के 100 दिन पूरे होने पर ऋषभ शेट्टी ने किया प्रीक्वल का ऐलान

दर्शक अब भी कांतारा को लेकर पूरे जोश में हैं, इसके सीक्वल की अफवाहें भी चारों ओर छाई हुई हैं. फिल्म को मिली शानदार सफलता के बाद दर्शक इसके सीक्वल की घोषणा का इंतजार कर रहे थे और अब आखिरकार निर्माताओं ने फिल्म के सीक्वल का ऐलान कर दिया है.

होम्बले फिल्म की ‘कांतारा’ ने अपनी कहानी से लोगों के दिलों को छुआ है और फिल्म की जबरदस्त सफलता इस बात की गवाही देती है. महज 16 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ की भारी भरकम कमाई की, बल्कि इस फिल्म को कई जानीमानी हस्तियों ने सराहा. यही नही कांतारा 2022 की एक धमाकेदार ब्लॉकबस्टर के रूप में उभरी और साल की सबसे बड़ी फिल्म बनकर अपनी सफलता की नई मिसाल कायम की.

कांतारा ने पूरे किये 100 दिन

दर्शक अब भी कांतारा को लेकर पूरे जोश में हैं, इसके सीक्वल की अफवाहें भी चारों ओर छाई हुई हैं. फिल्म को मिली शानदार सफलता के बाद दर्शक इसके सीक्वल की घोषणा का इंतजार कर रहे थे और अब आखिरकार निर्माताओं ने फिल्म के सीक्वल का ऐलान कर दिया है. हाल ही में कांतारा ने 100 दिन पूरे किए हैं और फिल्म के इस उल्लेखनीय सफर को मार्क करते हुए फिल्म की टीम ने इसे सेलिब्रेट किया.

ऋषभ शेट्टी ने की कांतारा के प्रीक्वल की घोषणा

इस मौके पर फिल्म के लेखक, अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी कांतारा के सीक्वल के बारे में बोलते नजर आए. उन्होंने कहा, “हम बहुत खुश और उन दर्शकों के लिए आभारी हैं जिन्होंने कांतारा को अपार प्यार और समर्थन दिया और इस सफर को आगे बढ़ाया, सर्वशक्तिमानदैव के आशीर्वाद से फिल्म ने सफलतापूर्वक 100 दिन पूरे कर लिए हैं और मैं इस खास मौके पर कांतारा के प्रीक्वल की घोषणा कर रहा हूं.

कांतारा के इतिहास में इसकी गहराई ज्यादा है

उन्होंने आगे कहा,’आपने जो देखा है वह वास्तव में पार्ट 2 है, पार्ट 1 अगले साल आएगा. जब मैं कांतारा की शूटिंग कर रहा था तो यह विचार मेरे दिमाग में आया क्योंकि कांतारा के इतिहास में इसकी गहराई ज्यादा है और जहां तक राइटिंग पार्ट की बात करें, तो फिलहाल हम उस पर और ज्यादा काम कर रहे हैं. क्योंकि रिसर्च अब भी जारी है, इसलिए फिल्म की डिटेल के बारे में कुछ भी खुलासा करना बहुत जल्दबाजी होगी.”

Also Read: कौन हैं दलजीत कौर के मंगेतर निखिल पटेल? शादी के बाद बेटे संग विदेश में रहेगी एक्ट्रेस
हम इसे बनाए रखना पसंद करेंगे

इस खास मौके पर निर्माता विजय किरागंदुर ने भी इसके बारे में बात की और कहा, “कांतारा ने दर्शकों को पूरी तरह से एक नए सिनेमा से परिचित कराया और हम इसे बनाए रखना पसंद करेंगे और इस फिल्म के सीक्वल की घोषणा ने स्क्रीन पर दर्शकों के बीच जो जोश पैदा किया है उसे बढ़ावा देंगे. क्योंकि फिल्म ने अब अपने 100 दिन पूरे कर लिए हैं. ऋषभ और हमारी टीम कहानी पर कड़ी मेहनत कर रही है क्योंकि फिल्म में कांतारा की बैक स्टोरी को ओपन करते हुए दर्शकों को बताने के लिए और भी बहुत कुछ है और हम बस गारंटी देते है कि कांतारा का सीक्वल पहले से ज्यादा बड़ा और ग्रैंड होने वाला है.” कांतारा के प्रीक्वल का निर्माण होम्बले फिल्म्स के तहत विजय किरागंदुर और चालुवे गौड़ा द्वारा किया जाएगा, इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें