‘कांतारा’ एक्टर ऋषभ शेट्टी नहीं करना चाहते हिंदी सिनेमा में काम, बोले- सिर्फ कन्नड़ फिल्में…

ऋषभ शेट्टी ने कहा, “मैं कन्नड़ फिल्में करना चाहूंगा क्योंकि इसने ही मुझे अभिनेता, निर्देशक और लेखक होने का मंच दिया. कांतारा की सफलता की वजह कन्नड़ इंडस्ट्री और वहां के लोग हैं. मैं उनकी वजह से यहां हूं. इसलिए मैं सिर्फ कन्नड़ फिल्में बनाना चाहता हूं.

By Budhmani Minj | November 27, 2022 2:44 PM
an image

ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो गया है और इसके साथ ही अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी एक सोशल मीडिया सनसनी बन गए हैं. अभिनेता हाल ही में टाइम्स नाउ समिट 2022 में एक पैनल का हिस्सा थे. इस दौरान जब उनसे पूछा गया था कि क्या वह हिंदी फिल्मों में अभिनय के लिए तैयार हैं. लेकिन ऋषभ ने साफ शब्दों में कहा कि वह सिर्फ कन्नड़ फिल्में करना पसंद करेंगे क्योंकि यह उनकी कर्मभूमि है.

कन्नड़ फिल्में करना चाहूंगा

उन्होंने कहा, “मैं कन्नड़ फिल्में करना चाहूंगा क्योंकि इसने ही मुझे अभिनेता, निर्देशक और लेखक होने का मंच दिया. कांतारा की सफलता की वजह कन्नड़ इंडस्ट्री और वहां के लोग हैं. मैं उनकी वजह से यहां हूं. इसलिए मैं सिर्फ कन्नड़ फिल्में बनाना चाहता हूं. लेकिन अगर इसे पहुंच मिल जाए तो इसे हिंदी और दूसरी भाषाओं में डब और रिलीज किया जा सकता है. भाषाएं अब कोई बाधा नहीं हैं. मैं इस जगह (कर्नाटक) से आया हूं. यह मेरी ‘कर्मभूमि’ है.”

अनुपम खेर के प्रशंसक हैं ऋषभ शेट्टी

अनुपम खेर भी इस पैनल का हिस्सा थे. उन्होंने तुरंत पूछा कि क्या वह किसी ऐसे व्यक्ति के साथ काम करेंगे जो कन्नड़ इंडस्ट्री से नहीं है. ऋषभ शेट्टी ने कहा, “निश्चित रूप से सर. आप कुछ भी कर सकते हैं सर. मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं.” अनुपम ने तब ऋषभ के फैसले की सराहना करते हुए कहा, “मुझे आपकी विचार प्रक्रिया पर बहुत गर्व है. यह अद्भुत है.”

Also Read: हंसिका मोटवानी ने गर्ल गैंग संग ऐसे इंज्वॉय की बैचलर पार्टी, देर रात जमकर किया डांस, VIDEO
हमने पूरी रात शूटिंग की है

ऋषभ से कंतारा की शूटिंग के दौरान आने वाली कठिनाइयों के बारे में भी पूछा गया तो उन्होंने कहा, “इसे बनाते समय, हमने वास्तव में चुनौतियों के बारे में बात नहीं की थी. लेकिन जब लोग मुझसे पूछते हैं, तो मैं सिर्फ उन मुश्किलों के बारे में सोचता हूं जिनका सामना करना पड़ा. फिल्म को एक साल के अंतराल में बनाया गया था. हमने पिछले सितंबर (2021) में शूटिंग शुरू की थी और यह 30 सितंबर को खत्म हो गई थी. हमने लगभग 96 दिनों तक शूटिंग की, जिसमें से हमने लगभग 55 दिनों तक 18 घंटे काम किया. हमने पूरी रात शूटिंग की.”

Exit mobile version