16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपिल शर्मा और अली असगर में फिर होगी भिड़ंत, अर्चना पूरन सिंह से टकराएंगी फराह खान…जानिए कब और कैसे

Kapil Sharma and Ali Asgar clash again : एक वक्त कपिल शर्मा के शोज का अहम हिस्सा रहे अली असगर एक बार फिर कपिल शर्मा के साथ ऑन स्क्रीन टकराते नज़र आएंगे. कपिल शर्मा का शो द कपिल शर्मा का 21 अगस्त से ऑन एअर होने जा रहा है. ये बात जाहिर हो चुकी है.

एक वक्त कपिल शर्मा के शोज का अहम हिस्सा रहे अली असगर एक बार फिर कपिल शर्मा के साथ ऑन स्क्रीन टकराते नज़र आएंगे. कपिल शर्मा का शो द कपिल शर्मा का 21 अगस्त से ऑन एअर होने जा रहा है. ये बात जाहिर हो चुकी है. कपिल शर्मा के इस शो को चुनौती अली असगर अपने शो ज़ी कॉमेडी फैक्ट्री से देंगे. यह कॉमेडी शो कपिल के शो से पहले यानी 31 जुलाई से ही ऑन एयर होने जा रहा है.

कपिल के शो की तरह ये कॉमेडी शो भी शनिवार और रविवार ही आएगा हालांकि ज़ी कॉमेडी फैक्ट्री का प्रसारण समय रात 10 बजे रखा गया है. खास बात ये हैं कि कपिल शर्मा के शो में जैसे अर्चना पूरन सिंह सभी के एक्ट पर हंसती और खिलखिलाती नज़र आती हैं.

वहीं ज़ी कॉमेडी फैक्ट्री में यह जिम्मेदारी कोरियोग्राफर और निर्देशिका फराह खान को मिली है. उन्हें शो में लॉफिंग बुद्धा का नाम दिया गया है. वैसे ज़ी कॉमेडी फैक्ट्री में कपिल शर्मा शो से सिर्फ अली असगर ही नहों बल्कि सुगंधा मिश्रा और सिद्धार्थ सागर भी हैं.

2017 में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के चर्चित झगड़े के बाद द कपिल शर्मा शो के कलाकार दो खेमे में बंट गए थे. सुनील ग्रोवर के साथ अली असगर और सुगंधा मिश्रा ने भी कपिल के साथ भविष्य में काम करने से इनकार कर दिया था.

Also Read: शिल्पा शेट्टी को इंप्रेस करने के लिए चंद मिनटों में राज कुंद्रा ने खरीद ली थी 3 करोड़ की रिंग

गौरतलब है कि कपिल के शो के बनाम किसी कॉमेडी शो का हिस्सा अली असगर पहली बार नहीं बनें हैं इससे पहले वे ड्रामा कंपनी और कानपुर वाले खुरानाज का हिस्सा बन चुके हैं लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली है. इस बार कपिल शर्मा से उनकी भिड़त कितनी यादगार होती है ये तो आनेवाला वक़्त ही बताएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें