जब कपिल शर्मा से इस वजह से 'नाराज' हो गई थी भूरी, कॉमेडी किंग ने फिर किया था ये खास काम

Prabhat khabar Digital

logo_app

कपिल शर्मा का शो 'द कपिल शर्मा शो' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता हैं. कपिल का सेंस ऑफ ह्यूमर फैंस को बेहद पसन्द आता है.

Kapil Sharma | instagram

logo_app

द कपिल शर्मा शो की भूरी यानी सुमोना चक्रवर्ती आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. सोशल मीडिया पर उन्हें काफी लोग फॉलो करते है और उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते है.

sumona Chakravarti | instagram

logo_app

शो में कपिल और सुमोना के बीच होने वाली नोंक-झोंक दर्शकों को काफी पसन्द आती है.

sumona Chakravarti fan page | instagram

कुछ समय पहले कपिल ने बीहाइंड द सेट की कुछ तसवीरें पोस्ट की थी, जिसमें सुमोना नहीं थी. इस वजह से एक्ट्रेस उनसे नाराज हो गई थी.

Kapil Sharma twitter | instagram

कपिल शर्मा से सुमोना ने पूछा था, वह उन तस्वीरों में क्यों नहीं हैं? इसपर एक्टर ने भूरी के साथ तसवीर पोस्ट कर लिखा था,'ये लो नाराज़ मत होना सुमोना... तुम कैप्शन अपने आप सोच लो'.

Kapil Sharma twitter | instagram

कपिल के इस जवाब का सुमोना ने रिप्लाई करते हुए लिखा था, आपके साथ कभी सीरियस नहीं हो सकती. मजाक- मजाक में 8 साल गुजर गए, कॉमेडी सर्कस से.

sumona Chakravarti fan page | instagram

सुमोना और कपिल काफी समय से एक साथ में काम कर रहे हैं. पहले सुमोना 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में उनकी पत्नी मंजू का रोल निभाती थी.

sumona Chakravarti fan page | instagram