14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ पहुंचे कनाडा, कैप्शन देखकर कॉमेडी किंग से फैंस ने पूछा- इतनी हंसी आखिर क्यों

कपिल शर्मा कनाडा टूर पर कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर और सुमोना चक्रवर्ती के साथ है. उन्होंने लेटेस्ट तसवीरें शेयर की है, जिसपर फैंस मजेदार कमेंट कर रहे है.

Kapil Sharma in canada: कपिल शर्मा शो फैंस को हंसाने- गुदगुदाने में पीछे नहीं हटता. शो में कई बड़े स्टार्स अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए आते है. इस दौरान कपिल और उनकी टीम उनके साथ जमकर मस्ती करते है. इनदिनों कॉमेडी किंग कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर और सुमोना चक्रवर्ती के साथ कनाडा में है, जहां वो लाइव शो करेंगे.

कपिल शर्मा कनाडा टूर पर

कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तसवीरें शेयर की है. इसमें वो कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर और सुमोना चक्रवर्ती के साथ किसी बात पर हंसते हुए दिख रहे है. एक फोटो में वो किसी समन्दर किनारे दिख रहे है. सारे कूल आउटफिट्स में नजर आ रहे है. तसवीरों पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है.

‘क्रू जो साथ हंसता है वह साथ रहता है…’

कपिल शर्मा ने तसवीरों के साथ लिखा, क्रू जो साथ हंसता है वह साथ रहता है. साथ ही बताया कि उनके पहनावे को किसी और ने नहीं बल्कि उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने स्टाइल किया. इसपर कमेंट करते हुए दलेर मेहंदी ने लिखा, लव यू. एक अन्य यूजर ने लिखा, इतनी हंसी आखिर कॉमेडी किसने किया. एक औऱ यूजर ने लिखा, झक्कास.

Also Read: Kapil Sharma Show: अजय देवगन से कपिल शर्मा ने पूछा-कनाडा तक छोड़ दोगे? एक्टर ने इस सवाल का दिया ये जवाब
ये लोग है कपिल के साथ

इससे पहले कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने कनाडा जाने से पहले अपनी टीम के साथ तसवीरें पोस्ट किया था. इसमें कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर और सुमोना चक्रवर्ती साथ में दिख रहे है. वहीं, हाल ही में कपिल, मीका सिंह के शो मीका दी वोटी में नजर आए थे. वो अपने दोस्त के सपोर्ट करने आए थे.

कपिल शर्मा की फिल्में

गौरतलब है कि कपिल शर्मा, अब्बास मस्तान द्वारा निर्देशित 2015 की फिल्म किस किसको प्यार करूं में दिखाई दिए थे. इसके अलावा वो 2017 की फिल्म फिरंगी में नजर आए थे. वहीं, इन दिनों वो नंदिता दास की फिल्म कपिल में काम कर रहे है, जिसमें वो डिलीवरी बॉय बने है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें