Comedy Nights with Kapil : 4 साल बाद कलर्स पर कपिल शर्मा की वापसी, यूजर्स बोले- TRP के लिए…

Kapil Sharma : कपिल शर्मा और कलर्स चैनल के बीच एक खास रिश्‍ता रहा था लेकिन दोनों के बीच हुए झगड़े ने सबकुछ खत्‍म कर दिया. इसके बाद कपिल शर्मा ने दूसरे चैनल सोनी टीवी में पर्दापण किया और नया सफर शुरू किया. इस बात को चार साल बीत गये.

By Budhmani Minj | March 30, 2020 4:18 PM

कपिल शर्मा और कलर्स चैनल के बीच एक खास रिश्‍ता रहा था लेकिन दोनों के बीच हुए झगड़े ने सबकुछ खत्‍म कर दिया. इसके बाद कपिल शर्मा ने दूसरे चैनल सोनी टीवी में पर्दापण किया और नया सफर शुरू किया. इस बात को चार साल बीत गये. अब कोरोना वायरस संकट के समय एक बार कपिल शर्मा कलर्स पर वापसी कर रहे हैं. बता दें कि साल 2016 में कलर्स चैनल के साथ अनबन के बाद शो बंद कर दिया गया था.

दरअसल कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में सभी फिल्‍मों और टीवी सीरीयल्‍स की शूटिंग बंद है. इस बीच पुराने सीरीयल्‍स को दोबारा टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है. सी तरह कलर्स चैनल ने भी कपिल शर्मा के शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ को दोबारा दिखाने का फैसला किया है.

कलर्स ने शो को लेकर ट्वीट किया है. चैनल ने लिखा,’ अब फिर से हंसेगा सारा परिवार साथ क्‍योंकि कपिल शर्मा लौट रहे हैं. Comedy Nights with Kapil की धमाकेदार वापसी, शनिवार और रविवार को शाम 6:30 बजे.’ कलर्स के इस ट्वीट पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा,’ कपिल शर्मा हमें हंसा ही रहे हैं… आपसे पहले भी और आप के बाद भी…टीआरपी के लिए आप रो रहे हो कलर्स वालों…क्‍या पर पाये आप कॉमेडी नाइट्स विद कपिल बंद करवाके और यूट्यूब से एपिसोड हटा के… ? एक और यूजर ने लिखा,’ पहले कपिल का शो बंद करवाया…अब टीआरपी के लिए कपिल की याद आ रही है.’ कईयों ने पूछा कि शो में सुनील ग्रोवर दिखेंगे या नहीं ?’ एक यूजर ने लिखा- कलर्स टीवी में अब टीआरपी नहीं आ रही है तो अब सबको वापस लायेंगे. हा हा हा. और बनाओ फिक्स्ड विनर. अगला BB भी फ्लॉप होगा देखना.’

बताया जाता है कि कपिल शर्मा ने शो के लिए बहुत ज्यादा फीस की डिमांड कर दी थी लेकिन चैनल ने कपिल की डिमांड मानने से इंकार कर दिया. ये विवाद इतना बढ़ा कि कपिल को ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ बंद करके सोनी चैनल पर द कपिल शर्मा शो शुरू करना पड़ा. इसके बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला. कलर्स के सीईओ ने कपिल पर सफलता को संभाल ना पाने का भी आरोप लगाया था.

Next Article

Exit mobile version