कपिल शर्मा ने इंग्लिश में बताया विदेश में यूं कर रहे मस्ती, विंदु दारा सिंह बोले-कनाडा का मौसम हंस रहा है

कपिल शर्मा का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें वो इंग्लिश में बोलते नजर आ रहे हैं और कनाडा के मौसम का हाल बताते दिख रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2022 2:23 PM

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इनदिनों अपनी पूरी टीम के साथ कनाडा में अपनी टीम के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं. कॉमेडियन अक्सर उन जगहों के बारे में पोस्ट करते रहे हैं जहां वे जा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एयरपोर्ट से अपने एक फैन का वीडियो शेयर किया था. वो वीडियो में कहते दिखे थे इस शख्स ने उनका दिन बना दिया. अब उनका लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें वो इंग्लिश में बोलते नजर आ रहे हैं और कनाडा के मौसम का हाल बताते दिख रहे हैं. लेकिन इसमें आखिर में कपिल का अंदाज देखकर आपको हंसी आ जायेगी.

कपिल शर्मा ने बताया कनाडा का हाल

वीडियो में कपिल शर्मा कहते नजर आ रहे हैं, “भाई अस्सी घुमन आए सिगे. आज कनाडा दिवस है, तो हमने सोचा चलो खुली जीप में चलते हैं. चलो मैं आपको दिखाता हूं क्या हुआ. बारिश हो रही है और हमारी जीप टूट गई है.” इस बीच में राजीव ठाकुर, कपिल से कहते हैं, ये बंदा ओपन जीप खुली छोड़ के बाथरूम चला गया. इसके बाद कपिल शर्मा तुरंत कहते हैं, “ओपन जीप खुल्ली होंदी है ब्रो, तैनू अंग्रेजी नी आंदी ब्रो.”


फनी वीडियो पर सेलेब्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

इस फनी वीडियो पर फैंस के साथ साथ सेलेब्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. विंदु दारा सिंह ने कमेंट में लिखा, कनाडा का मौसम भी हंस रहा है. टाइगर श्रॉफ और भारती सिंह ने हंसने वाला इमोजी शेयर किया है. परमीत सेठी ने कमेंट किया, इतनी अंग्रेजी बोलेगा तो कनाडा वाले रख लेंगे मुझे अपने पास. एक यूजर ने लिखा, अरे अरे ये तो बहुत ज्यादा इंग्लिश हो गई. एक यूजर ने लिखा, शो ऑफ है फिर भी लाफिंग का तड़का. एक यूजर ने लिखा, सर आप इतनी इंग्लिश कैसे बोल लेते हो.

नंदिता दास की फिल्म में दिखेंगे कपिल शर्मा

कपिल शर्मा जल्द ही नंदिता दास की फिल्म में भी नजर आयेंगे. इस फिल्म में एक फूड डिलीवरी राइडर की भूमिका निभाते नजर आएंगे. नंदिता ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि शाहना गोस्वामी भी फिल्म में अभिनय करेंगी. नंदिता ने ट्वीट किया, “लेखक-निर्देशक-निर्माता नंदिता दास ने कपिल शर्मा के साथ एक फूड डिलीवरी राइडर के पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में नजर आयेंगे. कपिल के साथ शाहाना गोस्वामी फीमेल लीड के तौर पर जुड़ेंगी. जल्द ही इसका फिल्मांकन शुरू होगा.”

Also Read: Khatron Ke Khiladi 12: रोहित शेट्टी के शो में दिखेंगी ये 8 सुंदरियां,जानें किसके हैं सबसे ज्यादा फॉलोवर्स
इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं कपिल शर्मा

सोनी टीवी पर अपने साप्ताहिक टेलीविजन शो द कपिल शर्मा शो की मेजबानी करने वाले कपिल इससे पहले अभिनय में उतर चुके हैं. वह अब्बास मस्तान द्वारा निर्देशित 2015 की फिल्म किस किसको प्यार करूं में दिखाई दिए और फिर 2017 की फिल्म फिरंगी में दिखाई दिए.

Next Article

Exit mobile version