26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kapil Sharma I’m Not Done Yet review: नयेपन और हंसी की कमी रह गयी कपिल शर्मा के ओटीटी डेब्यू में

एक अरसे से कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के ओटीटी डेब्यू की खबरें सुर्खियों में हैं.आखिरकार कपिल शर्मा का स्टैंडअप कॉमेडी शो ओटीटी पर दस्तक दे चुका है.

Kapil Sharma I’m Not Done Yet review:

शो- कपिल शर्मा आई एम नॉट डन एट

निर्देशक- साहिल छाबड़िया

कलाकार- कपिल शर्मा,गिन्नी चतरथ

प्लेटफार्म- नेटफ्लिक्स

रेटिंग- दो

एक अरसे से कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के ओटीटी डेब्यू की खबरें सुर्खियों में हैं.आखिरकार कपिल शर्मा का स्टैंडअप कॉमेडी शो ओटीटी पर दस्तक दे चुका है.यह कपिल शर्मा के द कपिल शर्मा यानी स्टार बनने की जर्नी की कहानी है.जिस तरह से कपिल ने इसे बया किया है कि वह आपको एक घंटे तक ज़रूर बांधे रखता है लेकिन वे दर्शकों को कुछ नया नहीं दे पाए हैं.लगभग एक घंटे के इस स्टैंडअप में कॉमेडी की भारी कमी रह गयी है. जो किसी कॉमेडी शो की सबसे बड़ी जरूरत होती है.

शो की शुरुआत आरटीपीसीआर के जोक्स से होती है और पहले ही जोक में हंसी नहीं आती है. इसके बाद कपिल नेटफ्लिक्स का प्रमोशन करते दिखते हैं . नेटफ्लिक्स पॉपुलर शो से जुड़े जोक साथ में अपनी तंग अंग्रेज़ी पर वही पुराने तंज और फिर कपिल शर्मा की कहानी शुरू हो जाती है. 2016 में जब उनका पॉपुलर कॉमेडी शो का टेलीकास्ट रुक गया था.सभी कहने लगे कि कपिल शर्मा खत्म हो गया है.कपिल शर्मा उस वक़्त के अपने डिप्रेशन,नशे की लत,डॉक्टर्स की बातचीत के साथ अपनी जर्नी की कहानी शुरू करते हैं.

शो के दूसरे भाग में, कपिल शर्मा अपनी पुरानी यादों के रास्ते पर चल निकले हैं. वह अमृतसर में अपने बचपन और युवा दिनों की बातें करते हुए अपने दिवंगत पिता को याद करते हैं.. कुछ तस्वीरों की मदद से नरेशन को प्रभावी बनाने की कोशिश हुई है. एक मध्यमवर्गीय परिवार में पले-बढ़े, मुंबई में कल्चर शॉक से लेकर मन्नत में शाहरुख खान के साथ एक मजेदार एपिसोड तक, कपिल का यह शो इन किस्सों से भरा पड़ा है.

कपिल शर्मा इस बार राजनेताओं को भी अपने इस एक घंटे के शो में शामिल कर गए हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी पर भी बात हुई है. शो का समापन याद रह जाता है. कपिल ने अपने पिता को एक अंग्रेजी गाने के साथ श्रद्धांजलि दी है. कपिल शर्मा के इस शो में ह्यूमर की बहुत कमी रह गयी है.जो शो में पंचेस है भी वो सुने सुनाए हैं.कृषि दर्शन, दो मछलियां घूमती दूरदर्शन, अल्कोहल के अलग अलग ब्रांड्स वाला जोक ये हम कई बार सुन चुके हैं. इसके साथ ही कपिल शर्मा की ज़िंदगी के कई पहलुओं से हम पहले से रूबरू हैं.डिप्रेशन,नशे की वजह से ट्वीट करना इस पर वे काफी कुछ पहले भी बोल चुके हैं.

शो की प्रस्तुति में भी कुछ नयापन नहीं दिखा.कपिल की टीम दर्शकों की टीम में शामिल दिखी. ओटीटी पर प्रसारित होने के बावजूद यह टीवी वाला फील लिए था. हां कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ के ह्यूमरस साइड इस शो में ज़रूर नज़र आया है. जो एक अच्छा पहलू है.

कुलमिलाकर अगर आप कपिल शर्मा के बड़े वाले फैन हैं तो यह शो आपको पसंद आ सकता है लेकिन अगर आप इस स्टैंड अप कॉमेडी शो से हंसी और ठहाकों के लिए जुड़ना चाहते हैं तो आपको निराशा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें