18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सालों से इन सेलिब्रिटीज को अपने शो में बुलाना चाहते हैं कपिल शर्मा, लेकिन अब तक मिला है इनकार

The Kapil Sharma Show : कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो कपिल शर्मा (The Kapil Sharma Show) टेलीविज़न के पॉपुलर शोज में से है. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन से लेकर इंटरनेशनल स्टार जैकी चेन इसका हिस्सा बन चुके हैं. कहते हैं कि भारत का हर सेलिब्रिटी इस शो में आना चाहता है लेकिन यह हकीकत नहीं है. कुछ सेलिब्रिटीज हैं जिनको अपने शो में बुलाने की ख्वाइश कपिल शर्मा की सालों से रही हैं लेकिन इन सेलिब्रिटीज से हमेशा उन्हें इनकार ही मिली है. एक नज़र उन सेलिब्रिटीज पर.

The Kapil Sharma Show : कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो कपिल शर्मा (The Kapil Sharma Show) टेलीविज़न के पॉपुलर शोज में से है. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन से लेकर इंटरनेशनल स्टार जैकी चेन इसका हिस्सा बन चुके हैं. कहते हैं कि भारत का हर सेलिब्रिटी इस शो में आना चाहता है लेकिन यह हकीकत नहीं है. कुछ सेलिब्रिटीज हैं जिनको अपने शो में बुलाने की ख्वाइश कपिल शर्मा की सालों से रही हैं लेकिन इन सेलिब्रिटीज से हमेशा उन्हें इनकार ही मिली है. एक नज़र उन सेलिब्रिटीज पर.

सचिन तेंदुलकर ने कई बार कपिल का आफर है ठुकराया

कपिल शर्मा के शो में विराट कोहली,युवराज सिंह,कपिल देव,सुनील गावस्कर,वीरेंद्र सहवाग सहित कई दिग्गज खिलाड़ी शिरकत कर चुके हैं लेकिन कपिल शर्मा की ख्वाइश हमेशा से सचिन तेंदुलकर को अपने शो में बुलाने की रही हैं. उन्होंने कई बार सचिन को आमंत्रित किया था. सचिन की बायोपिक फ़िल्म जब रिलीज हुई थी तो कपिल ने एड़ी चोटी का जोर लगाया था कि सचिन अपनी फिल्म की प्रोमोशन के लिए उनके शो में आए लेकिन सचिन ने इनकार कर दिया. कपिल शर्मा ने खुद इस बात को बताया है कि उन्होंने कई बार सचिन को आमंत्रित किया है लेकिन वह हमेशा यही बोलते हैं कि मैं आकर बात क्या करूंगा हालांकि वह मेरा शो देखते हैं.

लता मंगेशकर शो की फैन लेकिन शिरकत से इनकार

मेलेड़ी क्वीन लता मंगेशकर कपिल शर्मा के शो की फैन रही हैं. कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर विवाद के जब शो ऑफ एयर हुआ था तो वह भी उन चुनिंदा सेलिब्रिटीज में शामिल थी. जिन्होंने सोशल मीडिया में अपना दुख जाहिर किया था. कपिल के शो से जुड़ा हंसी मजाक उन्हें भाता है लेकिन वह इसका हिस्सा बनने से हमेशा इनकार करती रही हैं. कहते हैं कि कपिल ने लता मंगेशकर से यह भी कहा था कि अगर वो उनके शो में आती हैं तो वो उस एपिसोड के फॉरमेट में बदलाव भी कर देंगे लेकिन लता मंगेशकर फिर भी राजी नहीं हो पायी.

Also Read: ‘सपना’ कृष्णा अभिषेक का खुलासा- कपिल शर्मा डिजिटल डेब्यू के लिए ले रहे हैं मोटी रकम, जानकर आपके उड़ जाएंगे होश!

शो को लेकर थलाइवा रजनीकांत की भी रही है ना

कपिल शर्मा की ख्वाइश साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत भी हैं. काला,कबाली, रोबोट 2.0,कोचादाइयां,दरबार सहित इन सभी फिल्मों की रिलीज के वक़्त कपिल शर्मा ने रजनीकांत को शो में बुलाने के लिए अप्रोच किया था. सूत्रों की मानें तो रजनीकांत ने यह कहते हुए इनकार कर दिया है कि वह रियलिटी शोज के मंच से फिल्मों के प्रमोशन में विश्वास नहीं करते हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर सीएम केजरीवाल भी है विशलिस्ट में

खेल और फिल्मों से ही नहीं राजनीति की दुनिया के भी कुछ चेहरे कपिल शर्मा की विशलिस्ट में हैं. जिनमें वह बिना हिचके भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के सीएम केजरीवाल का नाम लेते हैं. कपिल ने एक बार बातचीत में बताया था कि ज़्यादा से ज़्यादा पॉलिटिशियन शो में आये . यह मैं चाहता हूँ. मैं चाहता हूँ कि हमारे पॉलिटिशियन्स का अलग चेहरा दर्शकों के सामने आये. हमारे नेता जनता के प्रतिनिधि हैं. ऐसे शोज से वह और ज़्यादा उनसे जुड़ सकते हैं. एक बार मैं अमेरिका में शो कर रहा था. वहां के डिफेंस मिनिस्टर जैसन कैनी शो का हिस्सा बने थे.खास बात यह थी कि मैंने उन्हें नहीं बुलाया था. वह खुद आये थे शो में. हमारे यहाँ के नेताओं की तरह 10 बॉडीगार्ड लेकर नहीं आये थे. एक आम आदमी की तरह आये थे. उन्होंने कहा कि इस शो की काफी चर्चा है इसलिए वो आए. वाकई बहुत अच्छा अनुभव रहा. ब्रिटिश कोलंबिया पार्टी की प्रीमियर क्रिस्टी क्लार्क शो का हिस्सा बनी थी मेरे कॉमेडी शोज का हिस्सा बनी हैं.

आमिर,धोनी और नाना पाटेकर की भी ना

कपिल शर्मा शो को आमिर खान, महेंद्र सिंह धोनी और नाना पाटेकर भी ना कर चुके हैं भले ही ये नाम कपिल शर्मा की खास विशलिस्ट वाले नहीं है लेकिन इन्होंने शो को मना किया है. आमिर खान रियलिटी शोज के ज़रिए अपनी फिल्म का प्रोमोशन नहीं करते हैं इसलिए उन्होंने कपिल के शो को मना कर दिया था. क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फ़िल्म की रिलीज के दौरान धोनी ने कपिल शर्मा के शो को इनकार कर दिया था हालांकि उन्होंने अपनी व्यस्तता की दलील दी थी. अभिनेता नाना पाटेकर को उनकी फिल्म अब तक छप्पन 2 और वेलकम बैक की रिलीज के वक़्त कपिल की टीम ने अप्रोच किया था लेकिन नाना की ना रही. उन्होंने कहा कि वे कपिल शर्मा से रिलेट नहीं कर पाते हैं. गौरतलब है कि हाल ही में एक्टर मुकेश खन्ना ने भी इस शो को ना कहा था. जिसकी चर्चा अभी भी थमी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें