25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Kapil Sharma Show : कपिल शर्मा की इस बात पर चिल्ला पड़ी अर्चना पूरन सिंह! ये है वजह… VIDEO

The Kapil Sharma Show : इस वीकेंड 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में फिल्म इंडस्ट्री की बेहद लोकप्रिय और टैलेंटेड सिंगर्स हर्षदीप कौर (Harshdeep Kaur) और रिचा शर्मा (Richa Sharma) आनी वाली है. आने वाला एपिसोड संगीतमय होने वाला है, जहां दोनों सिंगर्स अपने गाने से लोगों का दिल जीतेंगे. वहीं, कपिल इनके साथ जमकर मस्ती करने वाले है. शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जो फैंस को काफी पसन्द आ रहा है.

The Kapil Sharma Show : इस वीकेंड ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में फिल्म इंडस्ट्री की बेहद लोकप्रिय और टैलेंटेड सिंगर्स हर्षदीप कौर (Harshdeep Kaur) और रिचा शर्मा (Richa Sharma) आने वाले है. आने वाला एपिसोड संगीतमय होने वाला है, जहां दोनों सिंगर्स अपने गाने से लोगों का दिल जीतेंगे. वहीं, कपिल इनके साथ जमकर मस्ती करने वाले है. शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जो फैंस को काफी पसन्द आ रहा है.

इस प्रोमो वीडियो में कृष्णा अभिषेक जो इस शो में ‘सपना’ का मजेदार किरदार निभाते हैं, उन्होंने रिचा और हर्षदीप से कई सवाल किए जिन्हें सुनकर आप भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे. वहीं, रिचा शर्मा से बात करते हुए कपिल शर्मा कहते हैं कि हमेशा अर्चना जी को बोलते हैं कि उनकी आवाज दहाड़ है. लेकिन रिचा जी मुझे शेरनी लगती हैं.

https://www.instagram.com/p/CFMv2xsKkF1/

इसके साथ ही कपिल शर्मा सिंगर से पूछते हैं कि वह क्या खाती हैं. इसपर रिचा शर्मा ने जवाब दिया, “तानपुरा.” रिचा शर्मा की बात सुनकर कपिल कहते है, “हम तो मजाक में बात कर रहे थे, अर्चना जी ने तो सच्ची में खा लिया था.” कपिल शर्मा की ये बातें सुनकर अर्चना पूरन सिंह चिल्ला पड़ती हैं और कहती हैं, “मारूंगी…”

Also Read: Kasautii Zindagii Kay 2 : क्या अनुराग-प्रेरणा की होगी हैप्पी एंडिंग? कोमोलिका की हो जाएंगी मौत! जानें लेटेस्‍ट अपडेट

एक और प्रोमो में कपिल कप्पू शर्मा के किरदार में दिखते है. इस दौरान वो अर्चना पूरन सिंह से कहते है, मुझे नौकरी मिल गई. बच्चा यादव कप्पू से पूछता है, तुम्हें कुछ बेचने का एक्सपीरियंस है. इस पर कप्पू जवाब देता है, तुम्हें क्या लगता है. तुम सब को सोनी चैनल पर किसने बेचा है. ये सुनकर बच्चा यादव चुप हो जाता है. जिसके बाद कप्पू कहता है, तुम्हारा तो कोई भाव नहीं दे रहा था. धनिया बताकर बेचा है तुम्हें. ये सुनकर सब हंसने लगते है.

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने लॉ‍कडाउन के बाद अपने शो ‘कपिल शर्मा शो’ के साथ वापसी तो कर ली है लेकिन उन्हें सेट पर शूटिंग के दौरान सामने दर्शकों की कमी खल रही है. मार्च में कोरोना वायरस महामारी के बाद शो की शूटिंग रोक दी गयी थी और इस बीच चैनल पर इसके पुराने एपिसोड दिखाये जाते रहे. हाल ही में कपिल शर्मा ने एक इंटरव्‍यू में बताया था,’ हम बिना दर्शकों के शूटिंग कर रहे हैं और सेट पर दर्शकों की कमी हमें खलती है. हालांकि अर्चना जी (अर्चना पूरन सिंह) इस कमी को पूरा कर देती हैं. वह और उनकी हंसी सेट पर सौ लोगों के समान है.”

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें