10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kapil Sharma Net worth: कभी दुपट्टा बेचा करते थे कपिल शर्मा, आज हैं करोड़ों के मालिक, जानिए उनकी नेटवर्थ

कभी पैसे के लिए तरसने वाले कपिल आज करोड़ों रुपये के मालिक है. एक्टर इन-दिनों द कपिल शर्मा शो में दिखाई दे रहे है. शो में वह दर्शकों को खूब एंटरटेन करते है. कॉमेडियन कई फिल्म में भी काम कर चुके हैं.

Undefined
Kapil sharma net worth: कभी दुपट्टा बेचा करते थे कपिल शर्मा, आज हैं करोड़ों के मालिक, जानिए उनकी नेटवर्थ 8

कॉमेडियन-अभिनेता कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते है. एक्टर इन-दिनों द कपिल शर्मा शो में दिखाई दे रहे है. इस शो से कपिल अच्छी-खासी कमाई भी करते है.

Undefined
Kapil sharma net worth: कभी दुपट्टा बेचा करते थे कपिल शर्मा, आज हैं करोड़ों के मालिक, जानिए उनकी नेटवर्थ 9

कपिल शर्मा को यूं ही नहीं कॉमेडी किंग कहा जाता है. उन्होंने अपने दम पर ये मुकाम हासिल की है. स्टैंड-अप कॉमेडियन की कुल संपत्ति लगभग 336 करोड़ रुपये (2022 तक) है. कपिल की सालाना आय 10 लाख रुपये से ज्यादा है.

Undefined
Kapil sharma net worth: कभी दुपट्टा बेचा करते थे कपिल शर्मा, आज हैं करोड़ों के मालिक, जानिए उनकी नेटवर्थ 10

एबीपी के मुताबिक, कपिल शर्मा ‘द कपिल शर्मा शो’ के प्रति एपिसोड होस्ट करने के लिए 50 लाख चार्ज करते हैं. यही नहीं कपिल शर्मा के पास कई लग्जरी कारें है. उनके पास करोड़ों की लग्जरी वैनिटी वैन भी है.

Undefined
Kapil sharma net worth: कभी दुपट्टा बेचा करते थे कपिल शर्मा, आज हैं करोड़ों के मालिक, जानिए उनकी नेटवर्थ 11

कपिल शर्मा के घर में मर्सिडीज, वॉल्वो और रेंज रोवर जैसी लग्जरी कारें हैं, जिनकी कीमत लाखों में है. उनके पास मुंबई में आलीशान घर भी है.

Undefined
Kapil sharma net worth: कभी दुपट्टा बेचा करते थे कपिल शर्मा, आज हैं करोड़ों के मालिक, जानिए उनकी नेटवर्थ 12

टीवी के साथ ही, वो फिल्मो में भी आ चुके है. एक ऐसा भी वक्त था, जब कपिल शर्मा के पास अपनी बहन की सगाई करवाने तक के रुपये नहीं थे. जेब खर्च के लिए वो टेलीफोन बूथ पर काम किया करते थे.

Undefined
Kapil sharma net worth: कभी दुपट्टा बेचा करते थे कपिल शर्मा, आज हैं करोड़ों के मालिक, जानिए उनकी नेटवर्थ 13

कपिल ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि पैसों की दिक्कत के कारण उनकी बहन की शादी टल गई थी. अपने घर को चलाने के लिए उन्होंने दुपट्टा तक बेचा था. ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के तीसरे सीजन को जीतने के बाद कपिल ने अपनी बहन की शादी की और उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Undefined
Kapil sharma net worth: कभी दुपट्टा बेचा करते थे कपिल शर्मा, आज हैं करोड़ों के मालिक, जानिए उनकी नेटवर्थ 14

कपिल ने 12 दिसंबर, 2018 को जालंधर में गिन्नी चतरथ के साथ शादी के बंधन में बंध गए. वे दिसंबर 2019 में एक बेटी अनायरा शर्मा के माता-पिता बने. दोनों ने फरवरी 2021 में अपने बेटे त्रिशान का स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें