Kapil Sharma New Film: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, नीतू कपूर संग करेंगे काम, रिपोर्ट

कपिल शर्मा और नीतू कपूर फैमिली कॉमेडी फिल्म दादी की शादी में पहली बार साथ आ रहे हैं, जो शादी और मजेदार ड्रामा पर आधारित है.

By Sahil Sharma | December 9, 2024 7:23 PM
an image

Kapil Sharma New Film:कपिल शर्मा, जो अपने दमदार कॉमिक टाइमिंग से सबको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते हैं, अब एक नए फैमिली कॉमेडी प्रोजेक्ट में नजर आएंगे. वहीं, नीतू कपूर, जिन्होंने जुग जुग जियो से शानदार वापसी की थी, इस फिल्म में कपिल के साथ दिखाई देंगी. दोनों सितारे दादी की शादी में पहली बार साथ आ रहे हैं, और यह फिल्म दर्शकों के लिए मस्ती और इमोशन्स का शानदार मेल होगी.

फिल्म की कहानी और टीम

दादी की शादी को डायरेक्ट कर रहे हैं खिलाड़ी 786 और वेलकम टू कराची के फेम डायरेक्टर आशीष आर मोहन. फिल्म में सादिया खतीब भी अहम भूमिका निभाएंगी, जिन्हें हमने शिकारा और अक्षय कुमार की रक्षा बंधन में देखा है. फिल्म के प्लॉट की जानकारी अभी पूरी तरह सामने नहीं आई है, लेकिन टाइटल से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह शादी, परिवार और उससे जुड़ी मजेदार ड्रामा से भरपूर होगी.

शूटिंग लोकेशन्स और शेड्यूल

फिल्म की शूटिंग फरवरी के मिड से शुरू होकर अप्रैल तक खत्म होगी. शूटिंग मुख्य रूप से शिमला में होगी, जबकि कुछ हिस्से चंडीगढ़, दिल्ली और मुंबई में भी शूट किए जाएंगे.

डायरेक्टर की खासियत

आशीष आर मोहन हाई-एनर्जी फैमिली कॉमेडीज के लिए जाने जाते हैं. उनकी पिछली फिल्में इस बात का सबूत हैं कि वह दर्शकों को एंटरटेन करने का हुनर रखते हैं. दादी की शादी के साथ भी वह एक और ब्लॉकबस्टर देने के लिए तैयार हैं.

Also Read: Sukumar Director: संध्या थिएटर में हुए हादसे पर पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार ने तोड़ी अपनी चुप्पी कहा- “पिछले 3 दिन…

Also Read: Animal को ठुकराकर चमकी Parineeti, लेकिन क्या अब कर रही हैं पछतावा?

Exit mobile version