![कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड सृष्टि रोड़े है बेहद हॉट, बोल्ड फोटोज से इंटरनेट पर लगाती है आग 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/031e60e0-de49-4559-aa24-439028a7ded2/srishty4.jpg)
टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 12’ फेम सृष्टि रोडे आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है. सृष्टि काफी ग्लैमरस और बोल्ड है. उनकी खूबसूरत अदाओं से बचना मुश्किल है. एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है.
![कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड सृष्टि रोड़े है बेहद हॉट, बोल्ड फोटोज से इंटरनेट पर लगाती है आग 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/cda492c4-4197-4a80-a622-7a2a33c013dd/srishty5.jpg)
सृष्टि रोडे पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो में कपिल की ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड के रोल में दिख रही है. शो में उनका नाम गजल शर्मा है औऱ कपिल उन्हें इम्प्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. सृष्टि ने इस शो से टीवी की दुनिया में काफी समय बाद वापसी की है.
![कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड सृष्टि रोड़े है बेहद हॉट, बोल्ड फोटोज से इंटरनेट पर लगाती है आग 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/a90dd4bf-52e4-48ec-8394-a8e4d32cd438/srishty3.jpg)
सृष्टि सृष्टि सलमान खान के शो बिग बॉस 12 में नजर आई थी, जो साल 2018 में आया था. इस शो से उन्हें काफी पहचान मिली थी. शो में उनका नाम रोहित सुचांती के साथ जोड़ा गया था.
![कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड सृष्टि रोड़े है बेहद हॉट, बोल्ड फोटोज से इंटरनेट पर लगाती है आग 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/ce08508a-9947-40a1-8ca7-304127578470/srishty2.jpg)
सृष्टि बैरी पिया, ये इश्क है, छोटी बहू, शोभा सोमनाथ की, सरस्वतीचंद्र और इश्कबाज जैसी सीरियल्स में काम कर चुकी है. वो किचन चैंपियन 5 का भी हिस्सा थी.
![कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड सृष्टि रोड़े है बेहद हॉट, बोल्ड फोटोज से इंटरनेट पर लगाती है आग 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/64633e82-8ca6-4792-9a55-d94e01a5dbcf/srishti7.jpg)
सृष्टि रोड़े टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेट वर्थ 1 से 5 करोड़ के बीच है. सृष्टि ने स्ट्राबेरी वर्गा, कसम और फोन विद सिंह जैसे म्यूजिक वीडियो में भी दिख चुकी है.