Gadar: क्यों ‘गदर’ से बाहर निकाले गए थे कपिल शर्मा? कॉमेडी किंग ने सनी देओल के सामने खुद किया था खुलासा
Gadar : कपिल शर्मा शो में सनी देओल जब आए थे, तब खुद कपिल ने खुलासा किया था कि वो फिल्म गदर एक प्रेम कथा में थे. कपिल ने बताया था कि उस दौरान इसकी शूटिंग अमृतसर में हो रही थी. उनके पिता उस समय पुलिस में काम किया करते थे.
Gadar: सनी देओल की फिल्म गदर आज भी दर्शकों को याद है. इसका दूसरा पार्ट गदर 2 बन रहा है और इसकी शूटिंग दिसंबर में खत्म हो गई है. सकीना और तारा सिंह की फिल्म इसी साल रिलीज होगी. फिल्म को लेकर कई अपडेट और पुराने किस्से सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है. लेकिन क्या आप जानते है कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इस फिल्म का हिस्सा थे. चलिए आपका बताते है पूरी बात.
गदर में थे कपिल शर्मा?
दरअसल, कपिल शर्मा शो में सनी देओल जब आए थे, तब खुद कपिल ने खुलासा किया था कि वो फिल्म गदर एक प्रेम कथा में थे. कपिल ने बताया था कि उस दौरान इसकी शूटिंग अमृतसर में हो रही थी. उनके पिता उस समय पुलिस में काम किया करते थे. ऐसे में उनकी ड्यूटी वहां लगी हुई थी. उनके पिता ने उनसे पूछा सनी देओल की फिल्म की शूटिंग चल रही है, तुझे जाना है. इसपर कॉमेडी किंग ने कहा था हां.
कपिल शर्मा ने खुद किया था खुलासा
कपिल शर्मा ने आगे बताया था कि उस दिन वहां एक भीड़ का सीन शूट हो रहा था. कॉमेडी किंग ने बताया था, लोगों ने उस समय अफवाह फैला दी कि शूटिंग का हिस्सा बनने पर आपको सनी देओल से मिलने का मौका मिलेगा. लेकिन बाद में उन्हें पता चला की वहां सनी तो थे ही नहीं. उस दिन अमरीश पुरी और अमीषा पटेल के बीच एक सीन शूट होना था. उनसे कहा गया कि जैसे ही ट्रेन चलेगी, आपको वैसे ही दौड़ना है और ट्रेन पर चढ़ना है.
Also Read: Gadar: कौन है ‘गदर’ में नजर आया छोटा बच्चा? इतना बड़ा हो गया है सनी देओल का रील लाइफ बेटा
कपिल नहीं दिखे फिर गदर में
कपिल शर्मा ने बताया था, अमीषा पटेल दो बार ट्रेन पर नहीं चढ़ पाई. ऐसे में वहां पर मौजूद लोग बाते करने लगे कि एक्ट्रेस ट्रेन पर चढ़ नहीं पा रही. बाद में पता चला कि अमीषा को ट्रेन पर चढ़ना ही नहीं था. मैं दो-तीन बार ट्रेन पर चढ़ गया, लेकिन मुझे लगा भीड़ में मेरा सीन नहीं आएगा. जैसे ही एक्शन डायरेक्टर ने जैसे ही एक्शन कहा तो सारी भीड़ उस तरफ दौड़ पड़ी. मैंने देखा की इधर खाली एरिया है तो मैं इधर दौड़ पड़ा, ताकि मैं सीन में आ जाउं. कॉमेडी किंग ने सीन के बारे में बताते हुए कहा था, डायरेक्टर ने मुझे पकड़ लिया औऱ स्वीट से एक गाली दी. इसके बाद मैं भीड़ में भागा. फिल्म जब आई तो मैं अपने दोस्तों के साथ वो फिल्म देखने गया. जब मैंने फिल्म देखी तो मेरा सीन काट दिया गया था.