35.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सुधा मूर्ति की ये बात सुनकर हक्का-बक्का रह गये कपिल शर्मा, बोले- आज कल हमारी प्रॉब्लम ही यही…

सोशल वर्कर सुधा मूर्ति हाल ही में द कपिल शर्मा शो में दिखाई दी. यहां उन्होंने कई सनसनीखेज खुलासा किया. उन्होंने कहा कि मेरे सिंपल लुक को देखकर किसी को नहीं लगता है कि मैं यूके पीएम की सास हूं. इस बात को सुनकर कपिल शॉक्ड हो जाते हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लेखक और सोशल वर्कर सुधा मूर्ति ने ‘द कपिल शर्मा शो’ के हालिया एपिसोड की शोभा बढ़ाई. एपिसोड के दौरान, लेखक, जो यूनाइटेड किंगडम के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सास भी हैं, ने एक दिलचस्प कहानी साझा की. उन्होंने खुलासा किया कि कैसे एक अधिकारी ने एक बार यह मानने से इनकार कर दिया था कि उनका लंदन का पता 10 डाउनिंग स्ट्रीट था और पूछा कि क्या वह मजाक कर रही है. बता दें कि ये पता यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास और कार्यालय है.

सुधा मूर्ति की बात सुनकर शॉक्ड हुए कपिल शर्मा

सुधा मूर्ति ने कहा ”एक बार जब मैं गयी थी, उन्होंने मुझसे मेरे घर का पता पूछा. ‘लंदन में कहां ठहरी हो?’ मेरी बड़ी बहन मेरे साथ थी और मैंने सोचा कि क्या ’10 डाउनिंग स्ट्रीट’ लिखूं. मेरा बेटा भी वहीं (यूके में) रहता है, लेकिन मुझे उसका पूरा पता याद नहीं था, लेकिन मैंने आखिरकार 10 डाउनिंग स्ट्रीट लिखी. अधिकारी ने मेरे तरफ देखा और कहा, ‘क्या तुम मजाक कर रहे हो?” उन्होंने कहा, “मैंने उनसे कहा ‘नहीं, सच्ची बोलती हूं’. उन्होंने सोचा कि मैं मजाक कर रही थी, कोई नहीं मानता कि मैं, 72 साल की एक सीधी-सादी महिला, प्रधानमंत्री की सास हो सकती हूं”. सुधा मूर्ति ने इंफोसिस के सह-संस्थापक और व्यवसायी नारायण मूर्ति से शादी की है. उनकी बेटी की शादी ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सनक से हुई है.

क्या द कपिल शर्मा शो होगा ऑफएयर

द कपिल शर्मा शो में सुधा के साथ ऑस्कर विजेता द एलीफेंट व्हिस्परर्स के निर्माता गुनीत मोंगा भी शामिल हुए थे. पद्मश्री से सम्मानित रवीना टंडन भी उनके साथ शामिल हुईं. इसr बीच, हाल ही में यह खबर आई थी कि द कपिल शर्मा शो का चल रहा सीजन जून के महीने में ऑफ-एयर हो सकता है. हालाxकि, अभी तक इस पर कोई स्पष्टता नहीं आई है. उसी को संबोधित करते हुए, कपिल ने हाल ही में ईटाइम्स से कहा, “अभी तक इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है. हमें जुलाई में अपने लाइव इन टूर के लिए यूएसए जाना है और हम देखेंगे कि उस समय क्या करना है. ऐसा कहने के बाद भी वह बहुत दूर है.

Also Read: Anupamaa 5 Upcoming Twists: दिल में नफरत लेकर विदेश चली जाएगी अनुपमा, अनुज की असली मां आएगी सामने

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel