19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Kapil Sharma Show: नेहा धूपिया को KISS करने से पहले इस एक्टर को करना पड़ा था ये काम, शो पर हुआ खुलासा

द कपिल शर्मा शो के नये प्रोमो में फिल्म ए थर्सडे की टीम दिख रही है. इसमें नेहा और यामी दोनों ब्लैक आउटफिट में दिख रही है. इसमें कपिल, नेहा से एक मजेदार सवाल पूछते दिख रहे है.

The Kapil Sharma Show: कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में हर हफ्ते सेलेब्स रंग जमाने आते है. इस हफ्ते बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम, नेहा धूपिया फिल्म ए थर्सडे का प्रमोशन करने आ रही है. इस दौरान कपिल ने खुलासा किया कि एक बार नेहा ने एक एक्टर के हाथ पर किस करने से पहले उन्हें पांच बार हाथ धुलवाया था.

कपिल शर्मा का नया प्रोमो

कपिल शर्मा शो के नये प्रोमो में फिल्म ए थर्सडे की टीम दिख रही है. इसमें नेहा और यामी दोनों ब्लैक आउटफिट में दिख रही है. कपिल, नेहा से कहते है, दस कहानियां में नेहा को एक एक्टर का हाथ चूमना था तो उन्होंने उसे पांच बार हाथ धुलावाया. जिसके बाद नेहा जवाब देती है, वो अब शादीशुदा हैं और अब ऐसे रोल बिल्कुल नहीं कर सकती है.

कपिल ने ऐसे ली चुटकी

वीडियो में आगे कपिल शर्मा कहते है, कभी पानीपुरी खाने का मन हो तो उसे भी हाथ धोने को कहती है या नहाकर आ. ये सुनकर सब ठहाके लगाकर हंसने लगते है. बता दें दस कहानियां में नेहा ने महेश मांजेरकर के साथ काम किया था. ये फिल्म 2007 में आई थी और इसमें संजय दत्त, सुनील शेट्टी नाना पाटेकर, नेहा ओबरॉय ने भी अहम भूमिका में दिखे थे.

Also Read: Vikrant Massey Wedding: Mirzapur के ‘बबलू भैया’ विक्रांत मैसी ने शीतल ठाकुर संग लिए सात फेरे, PHOTOS

कपिल के शो पर माधुरी दीक्षित

वहीं, कपिल शर्मा शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित भी आने वाली हैं. माधुरी अपनी वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ को प्रमोट करने आएगी. इस दौरान कपिल उनके साथ खूब मस्ती करते है. वो एक्ट्रेस से कहते है, आम आदमी के बस की बात नहीं है अपने दिल की धड़कन संभालना यही वजह है कि माधुरी मैम ने दिल के डॉक्टर से शादी करी है.’ आगे वो कहते है, जब उन्होंने आपका पहली बार हाथ पकड़ा तो उन्होंने आई लव यू बोला था कि कोई और डॉक्टर बुलाओ मेरी दिल की धड़कन तेज हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें