19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा की ये बात सुनकर खूब हंसने लगी काजोल,जानिए ऐसा क्या कहा कॉमेडी किंग ने,VIDEO

Kapil Sharma Show: काजोल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सलाम वेंकी को लेकर चर्चा में है. फिल्म का प्रमोशन करने के लिए एक्ट्रेस द कपिल शर्मा शो में आने वाली है. इस दौरान कॉमेडी किंग एक्ट्रेस से एक सवाल पूछ लेते है.

https://www.youtube.com/watch?v=fLN-H5xgIn0

The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो के आगामी एपिसोड में काजोल, रेवती और विशाल जेठवा अपनी फिल्म सलाम वेंकी के प्रमोशन के लिए आएंगे. इस दौरान कपिल उनके साथ खूब मस्ती करते दिखेंगे. सुमोना शो में कपिल की पत्नी का रोल निभाती है. इस दौरान कपिल, एक्ट्रेस से पूछते है कि, अजय सर कमाल के डायरेक्टर है, आपका मन है डायरेक्शन करने का. इसपर एक्ट्रेस कहती है, बिल्कुल नहीं. कॉमेडी किंग इसपर कहते है, जरूरत भी नहीं है. जो लेडी अपने घर में रोज अजय देवगन को डायरेक्ट करती है. इसे सुनकर एक्ट्रेस खूब हंसने लगती है. बता दें कि फिल्म सलाम वेंकी 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

The Kapil Sharma Show: In the upcoming episode of The Kapil Sharma Show, Kajol, Revathi and Vishal Jethwa will come for the promotion of their film Salaam Venky. During this, Kapil will be seen having a lot of fun with him. Sumona plays the role of Kapil’s wife in the show. During this, Kapil asks the actress that Ajay sir is a great director, do you want to direct? On this the actress says, not at all. Comedy King says on this, there is no need either. The lady who directs Ajay Devgan everyday in her house. Hearing this, the actress starts laughing a lot. Please tell that the film Salaam Venky will release on December 9.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें