Kapil Sharma Show के इस एक्टर को हुआ कैंसर, बताया- मैं चल भी नहीं पा रहा था…

अभिनेता अतुल परचुरे ने कैंसर से अपनी लड़ाई के बारे में जानकारी साझा की. 56 वर्षीय एक्टर ने कई मराठी और फिल्मों में काम किया हुआ है. उन्होंने बताया, मुझे उल्टियां आ रही थीं और मुझे अनुभव हुआ कि कुछ गड़बड़ है.

By Divya Keshri | July 16, 2023 2:26 PM

कपिल शर्मा शो ने देश भर में लाखों दर्शकों को हंसाया और मनोरंजन किया. शो को इंडिया का प्रसिद्ध कॉमेडी टीवी शो में से एक माना जाता है. शो में कपिल अपनी ज़बरदस्त अदाकारी और मिजाज से लोगों को मनोरंजन करते है. कई सेलेब्स इसमें अपनी मूवीज, वेब सीरीज को प्रमोट करने आते है. इस बीच अतुल परचुरे को लेकर शॉकिग जानकारी सामने आई है. अतुल को दर्शक कपिल शर्मा शो की वजह से जानते है. एक्टर कैंसर से पीड़ित हैं. इस बारे में एक्टर ने खुलकर बात की.

अतुल परचुरे को है कैंसर

अभिनेता अतुल परचुरे ने कैंसर से अपनी लड़ाई के बारे में जानकारी साझा की. 56 वर्षीय एक्टर ने कई मराठी और फिल्मों में काम किया हुआ है. यूट्यूब चैनल Mitramhane से बातचीत में एक्टर ने बताया, मेरी शादी के 25 वर्ष पूरे हो गए थे. हम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड गए थे और वहां जाकर सब ठीक था. लेकिन कुछ दिनों के बाद, मैं कुछ भी खाने में सक्षम नहीं था. मुझे उल्टियां आ रही थीं, और मुझे अनुभव हुआ कि कुछ गड़बड़ है. बाद में मेरे भाई ने मुझे कुछ दवाईयां दीं, लेकिन उनसे मुझे कोई मदद नहीं मिली. कई डॉक्टरों को देखने के बाद, मुझसे अल्ट्रासोनोग्राफी करवाने को कहा गया. जब डॉक्टर ने उसे किया, तो मैंने उनकी आंखों में डर देखा और मुझे अनुभव हुआ कि कुछ गलत है.

‘मैं चल भी नहीं पा रहा था…’

अतुल परचुरे ने आगे बताया, मुझे बताया गया कि मेरी लिवर में लगभग 5 सेंटीमीटर लंबा ट्यूमर है और यह कैंसरग्रस्त है. मैंने डॉक्टर से पूछा कि क्या मैं स्वस्थ हो जाऊंगा या नहीं, और उन्होंने कहा, ‘हां, हो जाएंगे.’ जब मेरी पहली प्रक्रिया जांच के बाद हुई, तो वह गलत हो गई. मेरे पैंक्रिएस पर असर पड़ा, और मुझे समस्याएं होने लगीं. गलत उपचार ने मेरी स्थिति को खराब किया. मैं चल भी नहीं पा रहा था. मैं ढ़ग से बात नहीं कर पा रहा था. ऐसी स्थिति में डॉक्टर ने मुझसे एक और आधा महीना इंतज़ार करने को कहा. उन्होंने कहा कि अगर वे सर्जरी करते हैं, तो मुझे वर्षों तक पीलिया हो सकता है और मेरी लिवर पानी भर जाएगी या मैं बच नहीं पाऊंगा. बाद में, मैंने डॉक्टर बदल लिए और उचित दवाओं और केमोथेरेपी का इलाज किया.

Also Read: Anupama: वनराज- काव्या की इस गलती पर भड़का अनुज, अनुपमा के वापस आते ही छोटी अनु हो जाएगी किडनैप?

कपिल शर्मा शो में काम कर चुके है अतुल

गौरतलब है कि कपिल शर्मा एक प्रसिद्ध भारतीय हास्य कलाकार, टीवी होस्ट, अभिनेता हैं. उन्हें अपने कॉमेडी टीवी शो “कपिल शर्मा शो” से जाना जाता है, जो कई सालों तक चला और उन्हें एक लोकप्रिय और प्रमुख हास्य कलाकार बना दिया. कपिल के शो में अतुल ने कई सालों तक काम किया है. अतुल कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, कॉमेडी सर्कस के अजूबे और टेलीविजन पर अन्य कॉमेडी शो का हिस्सा रहे हैं.

इन फिल्मों में नजर आए है कपिल

कपिल शर्मा और उनकी टीम हाल ही में यूएस ट्रिप पर थे. कपिल ने तसवीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. कपिल शर्मा ने अपने टेलीविजन करियर के अलावा बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई है. 2015 में किस किसको प्यार करूं से अभिनय की शुरुआत करते हुए, उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. वह 2017 में फिरंगी फिल्म में नजर आए थे. कुछ समय पहले उनकी मूवी ज्विगाटो रिलीज हुई थी, जिसमें वो काफी गंभीर किरदार में नजर आए थे.

कपिल शर्मा की पर्सनल लाइफ

12 दिसंबर, 2018 को, कपिल शर्मा ने आनंद कारज समारोह के अनुसार जालंधर में गिन्नी चतरथ से शादी की. दिसंबर 2019 में, कपिल और गिन्नी को एक बेटी अनायरा शर्मा का जन्म हुआ. 1 फरवरी, 2021 को उनके बेटे त्रिशान का जन्म हुआ. कपिल अक्सर अपनी परिवार और बच्चों की तसवीरें फैंस के साथ शेयर करते रहते है. उनके दोनों बच्चे बेहद क्यूट और प्यारे है. शो के एक एपिसोड में कॉमेडी किंग ने खुलासा किया था कि उन्होंने नए साल की छुट्टियों के दौरान अपने और पत्नी गिन्नी के साथ 37 लोगों को इटली में हनीमून पर ले गए थ.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई संग झगड़े पर पाखी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं उसके साथ अच्छे से…

Next Article

Exit mobile version