23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kapil Sharma शो के इस एक्टर पर टूटा दुखों का पहाड़, 2 महीने के अंदर खोया अपने माता-पिता को, कहा- मैंने कभी…

कपिल शर्मा शो फेम कीकू शारदा ने अपने फैंस संग एक बुरी खबर शेयर की है, जिसे जानकर आपको भी दिल टूट जाएगा. कीकू ने बताया कि केवल दो महीने के भीतर उन्होंने अपनी मां और पिता दोनों को खो दिया. साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा, जिसपर यूजर्स कमेंट कर रहे है.

Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो टीवी के पॉपुलर शोज में से एक है. कपिल शो में कपिल शर्मा, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, अर्चना पूरन सिंह, सृष्टि रोडे, गौरव दुबे, इश्तियाक खान जैसे कलाकार काम करते हैं. अर्चना पूरन सिंह गेस्ट बतौर जज की भूमिका में हैं. शो का ये सीजन खत्म हो चुका है और अगल सीजन का फैंस दिल थामकर इंतजार कर रहे है. कथित तौर पर, द कपिल शर्मा शो का अगला सीज़न अक्टूबर तक वापस आ जाएगा. हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस बीच कीकू ने अपने फैंस संग एक बुरी खबर शेयर की है, जिसे जानकर आपको भी दिल टूट जाएगा. कीकू ने बताया कि केवल दो महीने के भीतर उन्होंने अपनी मां और पिता दोनों को खो दिया. साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा, जिसपर यूजर्स कमेंट कर रहे है. फैंस कमेंट कर उन्हें इस मुश्किल समय में हौसला रखने के लिए कह रहे है. कीकू लिखते हैं, मां- आपकी बहुत याद आती है मां, आपके बिना जीवन के बारे में कभी सोचा नहीं था. अब मेरे टीवी शो के बारे में मुझे फीडबैक कौन देगा, मुझे कौन बताएगा कि मैं कहां गलत जा रहा हूं और कहां सही, मेरी हर कामयाब पर खुश कौन होगा और मेरे हर सेटबैक पर दुखी कौन होगा.

कीकू शारदा के माता-पिता का निधन

कपिल शर्मा शो में कीकू शारदा बच्चा यादव और गुड़िया लॉन्ड्रीवाली का रोल निभाते है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने माता-पिता की तसवीर शेयर कर लिखा, मां- केबीसी का एपिसोड देख कर मुझे कॉल कौन करेगा और बताएगा कि आज अमिताभ बच्चन ने क्या मजेदार किया. मुझे और बहुत कुछ सुनना था आप से, बहुत कुछ कहना था आपसे, बहुत कुछ पूछा था आपसे, ये सब अब किस्से? आगे एक्टर लिखते हैं, पापा- आपको हमेशा इतना मजबूत देखा, इतना आत्मविश्वास देखा, जिंदगी को पूरी तरह एन्जॉय करते देखा. आपके पास अपने बच्चों और पोते-पोतियों के लिए बहुत सारी योजनाएं थीं, परिवार आपके लिए सबसे अधिक मायने रखता था. ‘सकारात्मकता’ इस तरह मैं आपका वर्णन करता हूं, मैंने कभी किसी को आपके जितना सकारात्मक नहीं देखा. जीवन की सबसे बड़ी गिरावट में, आपने हमेशा अच्छा पक्ष देखा. बहुत सीखा आपसे, और बहुत सीखना था आपसे.

आप दोनों ने जाने में जल्दबाज़ी कर दी…

कीकू शारदा लिखते हैं, आप दोनों ने जाने में जल्दबाज़ी कर दी. थोड़ा रुक जाते, कुछ बातें बाकी थीं. आपने एक-दूसरे से हमेशा साथ रहने का वादा किया था और आप एक-दूसरे के साथ हैं. आपकी याद आती है मां और पा. उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, चिंता मत करो कीकूजी… वे आपकी सफलता को देखकर उत्साहित हैं और मुझ पर विश्वास करें आज भी वे आपको अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए मार्गदर्शन करेंगे… हमेशा याद रखें… लोग मरते नहीं हैं.. वे हमारे साथ रहते हैं.. हमारे विचार कर्म और हमारी परवरिश… RIP. एक यूजर ने लिखा, कीकू, भाई ये पोस्ट पढ़कर मैं इतना दुखी हो रहा हूं तो आप पर क्या गुजर रही होगी ये मुझे समझ आ रहा है. किसी के कोई भी शब्द ये दर्द मिटा नहीं पाता बस वक्त उनकी यादों के साथ जीना सिखा देता है. ईश्वर आपको और आपके परिवार को शक्ति दे कि ये वक्त संभल जाए और सदगत की आत्मा की शांति के लिए हमारी प्रार्थना है भाई.

Also Read: Kapil Sharma Show में वापसी को लेकर सुनील ग्रोवर ने तोड़ी चुप्पी! कहा- मैं साड़ी पहनने से कभी…

कीकू शारदा ने शेयर किया था वीडियो

कुछ समय पहले कीकू शारदा ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वो न्यूयॉर्क की सड़कों पर थिरकते दिखे थे. यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने टाइम्स स्क्वायर से कोई डांस वीडियो शेयर किया है, उनका हालिया इंस्टाग्राम फीड ऐसे वीडियो से भरा है. वीडियो में कीकू तारा जीन पोपोविच के साथ व्हाट झुमका पर डांस करते दिखे थे. यह गाना करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से है. तारा जीन पोपोविच दुनिया भर में कई रियलिटी टीवी शो में अपने अभिनय के लिए लोकप्रिय हैं. उन्होंने सातवें सीज़न में डांसिंग विद द स्टार्स के भारतीय संस्करण में भाग लिया था. वह कनाडा के सो यू थिंक यू कैन डांस सीजन 2 की विजेता भी हैं.

फिल्मों में काम कर चुके हैं कीकू शारदा

कीकू शारदा ने फिल्मों में भी काम किया हुआ है. उन्होंने अंग्रेजी मीडियम में गज्जू का किरदार निभाया था. इसके अलावा कीकू जवानी जानेमन में वो नजर आ चुके है. कीकू ने टीवी सीरीयल ‘हातिम’, ‘F.I.R’ और कॉमेडी शो ‘अकबर बीरबल’ में काम किया हुआ है. उन्होंने कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में भी काम किया है. बता दें कि कपिल शर्मा शो का ये सीजन जून में ऑफएयर हो जाएगा. कपिल ने बताया कि अभी तक कुछ भी तय नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें