13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kapil Sharma Show: सनी लियोनी ने खुद को बताया बुद्धू, मीका सिंह की शादी को लेकर कर दी ये भविष्यवाणी

द कपिल शर्मा शो में इस हफ्ते सनी लियोनी और मीका सिंह आने वाले हैं. शो के नये प्रोमो में कपिल, सनी से मीका के शादी को लेकर सवाल करते दिख रहे है.

The Kapil Sharma Show: ‘द कपिल शर्मा शो‘ (The Kapil Sharma Show) में सनी लियोनी (Sunny Leone) मीका सिंह (Mika Singh), तोशी सबरी औऱ शारीब सबरी आने वाले हैं. शो का प्रोमो आ गया है और इसमें कपिल उन सबके साथ काफी मस्ती करते दिखे. कपिल के एक सवाल में सनी ने मजेदार जवाब दिया.

द कपिल शर्मा शो के इस नये प्रोमो वीडियो में मीका सिंह अपने सॉन्ग गंदी बात को गाते हुए स्टेज पर इंट्री करते है. मीका ने खुद को सनी का बहुत बड़ा फैन बताया और उनके प्रोफेशनलिज्म के लिए उनकी तारीफ की. मीका ने बताया, “जब इनके साथ मैंने वर्ल्ड टूर किया था, एक प्रतिशत भी इनके अंदर कोई नखरा या रवैया वाली बात नहीं थी.

मीका ने कहा, सनी लियोनी समय की पाबंद थी हमेशा, 7 बजे शार्प ये शो पर पहुंचती थी. इसके जवाव में सनी कहती है, “सिर्फ मैं ही इस इंडस्ट्री में बुद्धू हूं की मैं समय पर आती हूं. ये सुनकर सब हंसने लगते है. वहीं, कपिल शर्मा ने मीका सिंह के शादी के बारे में सनी से पूछा.

Also Read: ‘जहां सम्मान नहीं, वहां प्यार का मतलब नहीं’, Sushmita Sen ने लाइव सेशन में इस वजह से कही ये बात

कपिल ने सनी लियोनी से पूछा, कब शादी करेगा मीका सिंह. इसपर वो हंसते हुए कहती है, अगले साल. वहीं, सपना भी शो में आकर उनके साथ काफी हंसी- मजाक करती है. शो का वीडियो फैंस को पसन्द आ रहा है. वीडियो देखने से लगता है कि आने वाला ये एपिसोड काफी मजेदार होगा.

वहीं, पिछले दिनों कपिल शर्मा शो का एक वीडियो और वायरल हुआ था. जिसमें कॉमेडी किंग सनी से कहते है, ‘आपसे काफी दिनों बाद मुलाकात हो रही है.’ इसपर एक्ट्रेस जवाब देती है, ‘हां जानती हूं. आप मुझे कॉल भी नहीं करते. हाय भी नहीं बोलते.’ इतना सुनते ही कॉमेडी किंग फ्लर्टिंग अंदाज में उनसे कहते हैं, ‘मैंने तुम्हारे फोन नंबर का वेट करते-करते शादी की.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें