‘द कपिल शर्मा शो’ टीवी के चर्चित शो में से एक है. इसकी तगड़ी फैन-फॉलोविंग है और पिछले कई सालों से यह शो लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. लेकिन हाल ही में एक वीडियो वायरल होने के बाद यह शो लोगों के निशाने पर आ गया. दरअसल एक यूजर ने वीडियो शेयर कर दावा किया कि कपिल शर्मा के जोक्स नैचुरल नहीं हैं. वो टेलीप्रॉम्प्टर पर देखकर बोलते हैं. हालांकि इस वीडियो पर फैंस ने सवाल उठाया लेकिन ज्यादातर लोगों ने उस यूजर को ट्रोल कर दिया.
वीडियो में कपिल शर्मा शो के मंच पर नजर आ रहे हैं. वो टेलीप्रॉम्प्टर के सहारे बोलते नजर आ रहे हैं. स्टेज पर जो विंडो है, उसके रिफ्लेक्शन में टेलीप्रॉम्प्टर पर लिखी स्क्रिप्ट दिख रहे है. इस वीडियो के सामने आते हैं यूजर्स ने इसपर कमेंट्स की बौछार कर दी. इसपर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, तो क्या हो गया भाई, न्यूज एंकर भी यही करते हैं, और हमें मजा आता है सुनके, लोग हंसते हैं और क्या चाहिए.
https://www.instagram.com/reel/CmreSvbAw8I/
एक यूजर ने लिखा, ‘यह एक अनिवार्य प्रक्रिया का हिस्सा है, भाई यदि आप लाइव परफॉरमेंस कर रहे हैं तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप कुछ भी न भूलें, क्योंकि यह निर्देशक को प्रभावित करेगा और समय की भारी बर्बादी होगी. इसलिए रियलिटी शो की शूटिंग में यह बहुत आम है.’ एक यूजर ने लिखा, वो इसलिए है कुछ भूल जायें तो याद कर लें. एक और यूजर ने लिखा, ये आम है एक्टर्स के पास भी स्क्रिप्ट होते हैं.
Also Read: Phone Bhoot: कैटरीना कैफ की ‘फोन भूत’ OTT पर हुई रिलीज, जानें कब कहां देख पायेंगे फिल्म
एक प्रशंसक ने यूजर को लताड़ते हुए लिखा,’ भाई शूटिंग 4 से 5 घंटे तक चलती है…कई बार ऑडियंस की दखलअंदाजी या दूसरे किसी भी कारणों की वजह से सीन वापस शूट करना पड़ता है. तुम सिर्फ एक घंटे का एडिटिड एपिसोड देखते हो… क्या लगता है तुमको वो आईएएस यूपीएससी वाला है जो ये लाइंस सिर्फ एक एपिसोड के लिए है, वो अब रट्टा मारके याद करेगा? जाहिर है ये तो…बोल तो ऐसे रहा है जैसे पता नहीं कौन सा धोखा हो गया इसके साथ…”
बता दें कि द कपिल शर्मा शो में आमतौर पर हाई-प्रोफाइल हस्तियां दिखाई देती हैं, जो अपनी आने वाली फिल्मों के प्रमोशन के लिए आती हैं. अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, सैफ अली खान, काजोल, कैटरीना कैफ, धर्मेंद्र और जाकिर खान जैसे कई अन्य लोगों ने पिछले कुछ वर्षों में शो में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. पिछले साल कपिल ने अपना नेटफ्लिक्स स्टैंड-अप कॉमेडी स्पेशल ‘आई एम नॉट डन येट’ भी होस्ट किया था.