9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़की को इंप्रेस करने के चक्कर में जब बुरे फंसे कपिल शर्मा

Kapil Sharma who was badly trapped in impressing a girl read details The Kapil Sharma Show bud : कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma )सिर्फ अपने सेलिब्रिटी टॉक शो में ही नहीं बल्कि निजी जिंदगी में भी लड़कियों को इम्प्रेस करने में हमेशा आगे रहे हैं .यह खुद उनके ही डायलॉग हैं. कपिल की मानें तो इम्प्रेस करने के चक्कर में बुरा फंसा हूं.

कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma )सिर्फ अपने सेलिब्रिटी टॉक शो में ही नहीं बल्कि निजी जिंदगी में भी लड़कियों को इम्प्रेस करने में हमेशा आगे रहे हैं .यह खुद उनके ही डायलॉग हैं. कपिल की मानें तो इम्प्रेस करने के चक्कर में बुरा फंसा हूं. मेरा कॉलेज बहुत फेमस था. बड़े अमीर लड़के लड़कियां पढ़ते थे. लोग लेंसर होंडा सिटी से आते थे. मैं ऑटोरिक्शा से आता था लेकिन उसे भी कॉलेज से पहले ही रुकवा देता और पैदल चुपचाप कॉलेज में आ जाता जैसे मैं पहले कार से ही आया हुआ हूँ.

उन्होंने आगे बताया, बहुत मुश्किल से पापाजी ने एक स्कूटर दिलवाई थी लेकिन उसमें पेट्रोल मुझे ही भरवाना पड़ता था इसलिए एक टाइम उससे जाता था. शाम को कॉलेज में प्ले की रिहर्सल के लिए अपनी बहन की लेडिज साइकिल लेकर जाता था. 20 रुपये का पेट्रोल भरवाने से बच जाता था. शाम का वक़्त होता था थोड़ा अंधेरा रहता था इसलिए किसी को पता भी नहीं लगता था कि मैं लेडीज साइकिल से आता जाता हूँ.

कपिल शर्मा ने बताया, एक दिन ऐसे ही रिहर्सल से मैं वापस आ रहा था सोचा लस्सी पी लूँ. लस्सी पी रहा था तभी कॉलेज की एक लड़की आ गयी. मैं लगा इम्प्रैशन मारने. तभी अचानक कोई आया और बोलने लगा कि ये लेडीज साइकिल किसकी हटाओ. मेरी गाडी निकालनी है. रास्ता संकरा था. अब मेरे तो होश गुल हो गए क्या बोलूं अगर बोल दूंगा कि लेडीज साइकिल मेरी है तो फिर क्या सोचेगी ये लड़की मेरे बारे में.

Also Read: हिना खान ने क्यों छोड़ा था ‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’, अब एक्ट्रेस ने किया खुलासा

कॉमेडियन ने कहा, मैंने कुछ नहीं बोला और किसी से जवाब मिलता न देख उस आदमी ने मेरी साइकिल को मेरे सामने एक लात मारके हटा दी. वो लात जैसे मेरे ऊपर पड़ी थी फिर भी मैं मुस्कुराते खड़ा रहा. जब लड़की चली गयी तो मैंने अपनी गिरी साइकिल को उठाया और घर गया. मेरी बहन से भी खूब गलियां सुनने को मुझे मिली थी आखिरकार उसकी साईकल थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें