कपिल शर्मा ने कुछ इस अंदाज में अर्चना पूरन सिंह को जन्मदिन किया विश, लिखा- आप को जिंदगी की….

अर्चना पूरन सिंह आज अपना 60वां जन्मदिन मना रही है. एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे की कुछ झलकियां फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर शेयर किया. अब कपिल शर्मा ने अर्चना को बड़े ही खान अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने एक फोटो भी शेयर की.

By Ashish Lata | September 26, 2022 4:04 PM

अर्चना पूरन सिंह आज अपना 60वां जन्मदिन मना रही है. इस मौके पर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उन्हें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अपने हालिया फोटोशूट से उनके साथ एक तस्वीर शेयर की. इस तसवीर में दोनों काफी फनी लग रहे हैं. फोटोज में कपिल ने ब्लैक शर्ट और पैंट के साथ सफेद कोट पहना था. अर्चना ने ग्रे डेनिम जैकेट और रेड टॉप के साथ पैंट पहनी थी. बता दें कि अर्चना ने 2019 में रियलिटी टीवी शो, द कपिल शर्मा शो में जज के रूप में नवजोत सिंह सिद्धू की जगह ली थी.

कपिल शर्मा ने लिखा खास मैसेज

कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए अर्चना के लिए एक स्पेशल नोट लिखा, “आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं @archanapuransingh मैम (केक, मफिन और हार्ट इमोजी) आप हमेश खुश रहो, तंदुरुस्त रहो, भगवान से याही प्रार्थना करते हैं (खुश और स्वस्थ रहें। मैं ईश्वर से आपके लिए भी यही प्रार्थना करता हूं. लव यू, ऑलवेज रिलेड्स.” उन्होंने पोस्ट पर हैशटैग #happybirthdayarchanapuransingh #happybirthday का इस्तेमाल किया. एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने कमेंट करते हुए लिखा, ”हैप्पी बडी डियर अर्चना…ढेर सारा प्यार.” एक यूजर ने लिखा, “मेरे सबसे पसंदीदा दोनों, धन्य रहें.” एक अन्य फैन ने अर्चना के लिए लिखा, “एकमात्र…मेरे पसंदीदा अभिनेत्री… मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं.”


अर्चना पूरन सिंह ने इन फिल्मों में किया काम

अर्चना पूरन सिंह ने अभिषेक के साथ अपनी फिल्म की शुरुआत की और फिर नसीरुद्दीन शाह के साथ जलवा में अभिनय किया. वह अग्निपथ (1990), सौदागर (1991), शोला और शबनम (1992), आशिक आवारा (1993) और राजा हिंदुस्तानी (1996) जैसी कई फिल्मों का भी हिस्सा थीं. फैंस ने उन्हें लव स्टोरी 2050, मोहब्बतें, कृष, कुछ कुछ होता है, मस्ती, दे दना दन और बोल बच्चन जैसी कॉमेडी भूमिकाओं में देखा है. उन्हें श्रीमान श्रीमती, जुनून और जी हॉरर शो सहित टेलीविजन धारावाहिकों में भी देखा गया था. अर्चना कॉमेडी सर्कस, द कपिल शर्मा शो, इंडियाज लाफ्टर चैंपियन और द कपिल शर्मा शो सहित कॉमेडी शो का हिस्सा रही हैं.


Also Read: Devi Geet: नवरात्रि के लिए लोगों से चंदा मांगते दिखें खेसारी लाल यादव, देखें ‘दुर्गा पुजा के चंदा 2’ गाना
इन फिल्मों में दिखेंगे कपिल शर्मा

कॉमेडियन कपिल शर्मा अब लाखों दिलों की धड़कन बन चुके हैं. उनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. कपिल शर्मा अगली बार ज्विगाटो में नजर आएंगे. नंदिता दास द्वारा निर्देशित, इसमें उन्हें और शाहाना गोस्वामी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म के ट्रेलर का हाल ही में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया था. ट्रेलर को फैंस ने काफी पसंद किया था.

Next Article

Exit mobile version