Karan Arjun: 30 साल बाद फिल्म की री-रिलीज पर राखी ने किया रिएक्ट, बोली- करण अर्जुन का आनंद…
Karan Arjun: शाहरुख और सलमान खान की कल्ट क्लासिक फिल्म करण अर्जुन 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. अब अनुभवी अभिनेत्री राखी ने री-रिलीज को लेकर बात की.
Karan Arjun: राकेश रोशन के निर्देशन में बनी करण अर्जुन दोबारा रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ के साथ ट्रेंड कर रही है. भारतीय सिनेमा के दो मेगास्टार सलमान खान और शाहरुख खान के साथ काजोल, ममता कुलकर्णी, राखी और अमरीश पुरी स्टारर क्लासिक एक्शन ड्रामा को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. अब राखी ने गोवा में हो रहे 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान कल्ट फिल्म को लेकर बात की.
करण-अर्जुन की री-रिलीज पर क्या बोली राखी
90 दशक की पॉपुलर अभिनेत्री राखी ने गोवा में हो रहे 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शिरकत की. यहां राखी ने एएनआई से बातचीत में 30 साल बाद सिनेमाघरों में वापसी करने वाली फिल्म करण-अर्जुन को लेकर अपनी एक्साइटमेंट शेयर की. उन्होंने कहा, “युवा पीढ़ी सच में इस फिल्म को पसंद करेंगे और छोटे बच्चे भी इसका भरपूर आनंद उठाएंगे.” राखी ने 1995 की ब्लॉकबस्टर करण अर्जुन में दुर्गा सिंह की भूमिका निभाई थी.
करण-अर्जुन ने री-रिलीज के बाद किया इतना कलेक्शन
करण अर्जुन 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. राकेश रोशन ने न्यूज 18 संग बात करते हुए कहा, राखी के साथ मैंने 4 से 5 फिल्मों में काम किया था. इसलिए जब मैं उनके पास फिल्म का ऑफर लेकर गया, तो उन्होंने इसे स्वीकार किया, क्योंकि शाहरुख और सलमान खान उनसे बहुत छोटे थे. एक्शन ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर 25 लाख रुपये की अच्छी शुरुआत की थी. दूसरे दिन मूवी ने 40 लाख रुपये का कलेक्शन किया. वीकेंड पर 43 लाख रुपये की कमाई के साथ करण-अर्जुन का टोटल कलेक्शन 1 करोड़ रुपये से अधिक हो गया.