Karan Johar की बर्थडे पार्टी में अभिषेक बच्चन बने DJ, Ranveer Singh ने टेबल पर चढ़कर किया डांस, VIDEO

Karan Johar Birthday Party video: करण जौहर के 50वें बर्थडे पार्टी में रणवीर सिंह, काजोल, अभिषेक बच्चन, शाहरुख खान जमकर नाचे. पार्टी के वीडियोज तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2022 10:56 AM

Karan Johar Birthday Party video: करण जौहर (Karan Johar) के 50वें बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड के तमाम स्टार्स नजर आए. उनके बर्थडे पार्टी के वीडियोज धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर सामने आ रहे है. किसी वीडियो में करण, काजोल के साथ दिल खोलकर नाचते दिखे. तो किसी वीडियो में रणवीर सिंह टेबल पर चढ़कर डांस करते दिखे. ये वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे है.

काजोल का जलवा

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में करण जौहर डांस फ्लोर पर काजोल के साथ जबरदस्त डांस करते दिख रहे है. दोनों के डांस मूव्स काफी शानदार है. काजोल शिमरी स्टाइलिश आउटफिट में किलर लग रही है. बता दें कि दोनों काफी पुराने दोस्त है और साथ में कई फिल्मों में काम किया है.


अभिषेक बच्चन बने डीजे

एक वीडियो में अभिषेक बच्चन डीजे बने दिखे. जूनियर बच्चन डीजे गणेश के बगल में खड़े होकर झूमते दिख रहे है. उनको देखकर लग रहा है कि पार्टी में उन्होंने जमकर एंजॉय किया. इस पार्टी में वो अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ पहुंचे थे. इसपर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, सर जी कमाल का डांस करते है.


रणवीर सिंह का डांस वीडियो

विरल भयानी ने रणवीर सिंह का भी वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है. वीडियो में एक्टर डीजे के टेबल पर चढ़कर जबरदस्त डांस करते दिखे. वो नॉन-स्टॉप पूरे एनर्जी के साथ डांस कर रहे है. एक्टर के लुक की बात करें तो व्हाइट शर्ट और ब्लैक जींस के साथ उन्होंने मल्टीकलर शिमरी जैकेट पहना हुआ था.


Also Read: Karan Johar Birthday Party: करण जौहर की बर्थडे पार्टी में इन बॉलीवुड सितारों ने लगाया चार चांद, VIDEO
पार्टी में शाहरुख खान

वहीं, एक और वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख खान डांस फ्लोर भी झूमते दिखे. वीडियो में वो और सारे सेलेब्स के साथ डांस कर रहे है. इस पार्टी गौरी खान और आर्यन खान भी शामिल हुए थे. बता दें कि इस पार्टी में ऋतिक रोशन- सबा आजाद, रणबीर कपूर-नीतू कपूर, कैटरीना कैफ- विक्की कौशल, शाहिद कपूर-मीरा राजपूत सहित कई बड़े सितारों ने शिरकत की थी.

Next Article

Exit mobile version