28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करण जौहर के बर्थडे बैश में गौरी खान समेत इन स्टार्स ने मचाया धमाल, देखें पार्टी की इनसाइड PHOTOS

बॉलीवुड के फिल्म मेकर करण जौहर आज अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. अपने बर्थडे पर करण ने एक पार्टी रखी, जिसमें गौरी खान, फराह खान समेंत कई स्टार्स ने शिरकत की. पार्टी की इनसाइड फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) आज अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उन्हें बी-टाउन के कई सेलेब्स ने विश किया. करण ने बीती रात अपने फ्रेंड्स के साथ बर्थडे पार्टी भी एंजॉय की. उनके पार्टी से कई फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. प्रोड्यूसर की पार्टी में बॉलीवुड जगत के कई मशहूर लोगों ने शिरकत की. जिसमें फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, गौरी खान, अयान मुखर्जी, अपूर्व मेहता, फराह खान का नाम शामिल है.

करण जौहर की बर्थडे बैश

करण जौहर के बर्थडे को लेकर कई दिनों से खबरें आ रही थी कि फिल्म निर्माता अपने खान दिन पर एक स्टार-स्टड पार्टी को होस्ट करेंगे. हालांकि उससे पहले ही उनके दोस्तों ने उन्हें घर आकर जन्मदिन की बधाई दी. करण के घर के बाहर गौरी खान, महीप कपूर, अयान मुखर्जी, फराह खान, अपूर्व मेहता और सीमा किरण सजदेह जैसे सेलेब्स को स्पॉट किया गया. वहीं करण जौहर के घर को सुनहरे और चमकीले गुब्बारों से सजाया गया था.

मनीष मल्होत्रा ने शेयर की इनसाइड फोटोज

मनीष मल्होत्रा भी करण की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए. उन्होंने पार्टी की इनसाइड फोटोज शेयर की, जिसमें फूलों के साथ एक छत की सेटिंग को सजाया गया था. सभी जगह कैंडल्स लगे हुए थे. वहीं डिजाइनिंग के लिए एक टेबल को व्हाइट फूल से डेकोरेट किया गया था. मनीष ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “आज रात की सबसे खूबसूरत सेटिंग @karanjohar. जन्मदिन की शुभकामनाएं!” उन्होंने “बर्थडे बॉय” के साथ एक सेल्फी भी साझा की, जिसमें दोनों मुस्कुराते हुए कैमरे को पोज देते नजर आ रहे हैं.

फराह खान ने करण को बर्थडे किया विश

वहीं करण जौहर की खास दोस्त फराह खान ने बड़े ही खास अंदाज में उन्हें विश किया. उन्होंने फैंस को करण की क्लोजेट भी दिखाया. वीडियो में फराह उनसे कहती हैं, “करण तुम्हारा 50वां जन्मदिन है, और तुम 50 के नहीं लगते”. वह आगे करण से पूछती है कि उसने क्या पहना है जिस पर फिल्म निर्माता कहता है, “मैंने योजी यामामोटो पहन रखा है.” तो, फराह ने चुटकी ली, “जिसकी कभी ना लो फोटो.” बाद में वह फराह से पूछता है कि क्या वह उसकी अलमारी में आना चाहती है, इस पर वह जवाब देती है, “तुम क्लोजेट से बाहर आना चाहती हो.” तो, करण जवाब देता है, “क्या ऐसा किया गया है”. फराह ने वीडियो को कैप्शन दिया, “हैप्पी 50 वां @karanjohar .. सबसे अधिक खेल, मजाकिया और बुद्धिमान दोस्त मैं #कराह पीएस- जितनी बार मैंने “ओह माय गॉड” कहा, उसके लिए माफी मांगें.

Also Read: Bhool Bhulaiyaa 2 Day 5 :100 करोड़ क्लब में जल्द शामिल होगी कार्तिक आर्यन की फिल्म, 5वें दिन हुई इतनी कमाई
करण जौहर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

वर्कफ्रंट की बात करें तो, करण जौहर पांच साल बाद आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अभिनीत रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के साथ एक निर्देशक के रूप में वापसी कर रहे हैं. इस बीच, उनके प्रोडक्शन वेंचर में जुग जुग जीयो, ब्रह्मास्त्र, मिस्टर और मिसेज माही, योद्धा और सेल्फी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें