13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

karan johar ही नहीं अनुष्का शेट्टी,सामंथा सहित कई सेलेब्स अजीबोगरीब बीमारी से लड़ रहे हैं   

karan johar ने एक बार फिर इस बात को चर्चा में ला दिया है कि सेलिब्रिटीज भी बीमारी से अछूते नहीं हैं ,बल्कि कई सेलिब्रिटीज रेयर डिजीज का सामना कर रहे हैं.

karan johar ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि वह बचपन से बॉडी डिस्मॉर्फिक बीमारी से जूझ रहे हैं. इस बीमारी से जूझ रहे लोगों की शारीरिक बनावट कितनी भी परफेक्ट क्यों ना हो,उन्हें खुद में सिर्फ कमियां ही नजर आती हैं.वैसे करण ही नहीं रुपहले परदे के कई खास चेहरे अपनी जिंदगी में अजीबोगरीब बीमारी से हिम्मत से लड़ रहे हैं. आइये जानते हैं उन सेलिब्रिटीज और उनसे जुड़ी बीमारियों के बारे में 

अनुष्का शेट्टी

अभी कुछ ही दिन ही हुए हैं,जब बाहुबली फेम अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी ने जानकारी देते हुए बताया था कि उन्हें लाफिंग डिजीज जैसी रेयर बीमारी है.यह एक ऐसी बीमारी हैं ,जिसमें वह हंसना शुरू कर देती हैं,तो उनकी हंसी 15 से 20  मिनट तक रूकती ही नहीं है.कई बार कॉमेडी सीन्स की शूटिंग के वक़्त वह इतना ज्यादा हंसने लगती हैं कि शूटिंग रोकनी पड़ जाती है और बहुत मुश्किलों के बाद वह नॉर्मल हो पाती हैं.जानकारों की मानें तो यह एक तरह का न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है। 


सामंथा रुथ प्रभु

पैन इंडिया स्टार सामंथा रुथ प्रभु ने बीते साल एक पोस्ट शेयर करते हुए खुलासा किया था कि वह मायोसाइटिस नामक दुर्लभ बीमारी की शिकार हैं ,जिसमें शरीर के अंदर सूजन आने लगती है और चलने फिरने में भी मरीज को बहुत दर्द होने लगता है. सामंथा ने यह बात शेयर की थी उनकी महिला प्रधान फिल्म के प्रमोशन के लिए उनकी जरूरत थी,जिसके बाद उन्होंने ढेर सारी  दवाएं खाकर अपने दर्द को कंट्रोल किया और अपनी फिल्म का प्रमोशन किया.सामंथा की जंग इस अजीबोगरीब बीमारी से अभी भी जारी है.

यामी गौतम 

अभिनेत्री यामी गौतम ने कुछ साल पहले ही अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि वह स्किन संबंधित एक ऐसी बीमारी से जूझ रहीं हैं ,जिसका कोई इलाज ही नहीं है. उन्होंने बताया कि उन्हें केराटोसिस पिलारिस  की बीमारी टीनएज से है. उन्होंने आगे पोस्ट में बताया था कि जो लोग इस बीमारी को नहीं जानते हैं, मैं उन्हें बताना चाहूंगी कि इसमें त्वचा सुखी और खुरदरी हो जाती है और उसमें छोटे -छोटे दाने निकल आते हैं. मैंने इसे कई सालों तक छिपाया था ,लेकिन अब मैं अपनी कमी को दिल से स्वीकार करना चाहती हूं, इसलिए मैंने सभी से इस बीमारी के बारे में शेयर किया.  

इलियाना डिक्रूज़  

करण जौहर से पहले अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज़ ने बॉडी डिस्मॉर्फिक बीमारी के बारे में बताया था और कहा था कि वह इस बीमारी से काफी समय से  जूझ रही हैं. साल 2022 में उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि मुझे हमेशा इस बात की चिंता रहती है कि मैं सुंदर नहीं हूं,अपनी बॉडी के हर पार्ट को मैंने जज किया और उसमें मैं खामी ही पाया. कई बार तो मैंने खुद को आईने में भी देखने से चिढ़ती थी.कुछ समय तो यह हताशा इतनी बढ़ जाती थी कि आत्महत्या का ख्याल भी मेरे दिमाग में आ जाता था.अभी मैं पहले से बेहतर हूं,हालाँकि यह लाईलाज बीमारी है,लेकिन मैं खुद पर काम करती रहती हूं ताकि यह मुझ पर हावी ना हो जाए.


सलमान ,वरुण संग स्नेहा ने दी है रेयर डिजीज को मात

 अभिनेता सलमान खान फेशियल नर्व डिसऑर्डर जैसी बीमारी से जूझ चुके हैं. काफी इलाज के बाद सलमान ने इस बीमारी से निजात पायी थी. सलमान की फिल्म जुड़वां के रीमेक का चेहरा रहे वरुण धवन ने  वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन नामकर रेयर बीमारी से जंग जीती है,जिसमें मरीज अपने शरीर का बैलेंस नहीं बना पाता है. अभिनेता ह्रितिक रोशन ने एक वक़्त कोर्नीक सब्डुरल हाइमाटोमा जैसी बीमारी के दर्द को झेला था. ब्रेन सर्जरी के साथ उन्होंने इस बीमारी को मात दी.अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल ने एक वक़्त  फिल्मों से दूरी ऑटो इम्यून डिसऑर्डर नामक बीमारी से लड़ने के लिए बनायीं थी क्योंकि वह मुश्किल से आधे घंटे ही खड़े हो पाती थी. बाद में मेडिटेशन और दवाईयों की मदद से उन्होंने इस बीमारी से लड़ाई जीत ली थी.   —

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें