14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करण जौहर के ट्विटर छोड़ने पर विवेक अग्निहोत्री ने कसा तंज, बोले- पाखंड और नकलीपन है…

'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट किया कि, "छोड़ने वाले कभी नहीं जीतते. जीतने वाले कभी नहीं छोड़ते." उन्होंने एक और ट्वीट किया, "मेरा मानना है कि सकारात्मक ऊर्जा की तलाश करने वाला व्यक्ति सोशल मीडिया को पूरी तरह से छोड़ देगा.

जानेमाने फिल्मकार करण जौहर ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को अलविदा कह दिया है. करण जौहर द्वारा ट्विटर छोड़ने की घोषणा के कुछ घंटों बाद फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर कोई सकारात्मक ऊर्जा चाहता है, तो उसे केवल ट्विटर ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया को पूरी तरह से छोड़ने की जरूरत है. करण जौहर के ट्विटर छोड़ने के बाद यूजर्स लगातार इसपर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

विवेक अग्निहोत्री ने कसा तंज

‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट किया कि, “छोड़ने वाले कभी नहीं जीतते. जीतने वाले कभी नहीं छोड़ते.” उन्होंने एक और ट्वीट किया, “मेरा मानना है कि सकारात्मक ऊर्जा की तलाश करने वाला व्यक्ति सोशल मीडिया को पूरी तरह से छोड़ देगा. सिर्फ ट्विटर छोड़ रहे हैं क्योंकि यह पाखंड या नकलीपन की परमिशन नहीं देता है. सिर्फ इंस्टाग्राम पर बने रहना क्योंकि यहां बड़े बड़े ब्रांड्स मिलते है और ये नकलीपन की परमिशन देता है. यह जीवन के प्रति नकारात्मक और खराब दृष्टिकोण है.”


करण जौहर अक्सर होते हैं ट्रोल

फिल्मकार करण जौहर ने सोमवार को कहा कि वह माइक्रोब्लॉगिंग साइट से अलविदा कह रहे हैं क्योंकि यही ‘‘सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त”करने का रास्ता है. फिल्म निर्देशक जौहर (50) को अकसर सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जाता रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच को अलविदा कहने की जानकारी ट्वीट कर दी.

करण जौहर का अकाउंट मौजूद नहीं है

करण जौहर ने ट्वीट किया, ‘‘कुछ सकारात्मक ऊर्जा के लिए जगह बना रहा हूं और यह उसी रास्ते की ओर एक कदम है. अलविदा ट्विटर.” उनके ट्वीट के कई घंटे के बाद उनका ट्विटर खाता निष्क्रिय हो गया और उनके पेज पर मैसेज दिख रहा था ‘‘अब यह अकाउंट मौजूद नहीं है.”

Also Read: पीएम मोदी ने अमिताभ बच्चन को दी जन्मदिन की बधाई, बिग बी ने यूं जताया आभार
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहेंगे करण जौहर

गौरतलब है कि ‘कुछ-कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी फिल्मों के निर्देशक जौहर के ट्विटर पर 1.72करोड़ फालोअर्स थे. हालांकि, वह फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सक्रिय रहेंगे. करण जौहर के निर्देशन में बनी अगली फिल्म ‘‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” अगले साल फरवरी में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. हाल में उन्होंने हस्तियों के साथ बातचीत के कार्यक्रम ‘‘कॉफी विद करण” के सातवें संस्करण का समापन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें