15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में बॉलीवुड सेलेब्स ने क्या दिए थे गिफ्ट्स, करण जौहर ने खोला राज

Karan Johar: द ग्रेट इंडियन कपिल शो पर करण जौहर ने फाइनली खुलासा कर दिया कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बॉलीवुड इंडस्ट्री ने क्या गिफ्ट दिया था.

Karan Johar: द ग्रेट इंडियन कपिल शो का दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है. जहां पहले एपिसोड में आलिया भट्ट, वेदांग रैना, निर्देशक वासन बाला और निर्माता करण जौहर ने शिरकत की. प्रीमियर एपिसोड एंटरटेनमेंट से भरपूर था. जहां आलिया ने अपनी शादी से लेकर बेटी राहा तक के कई किस्से शेयर किए और बताया कि कैसे उनके पति बेटी को रोज गाना सुनाते हैं और तब जाकर वह सोती है.

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में बॉलीवुड सेलेब्स ने क्या दिए गिफ्ट्स

दरअसल शो के एक सेगमेंट ‘कमेंट की खुजली’ के दौरान, आलिया और रणबीर की अंबानी के बेटे अनंत की शादी के जश्न में शामिल होने की एक तस्वीर दिखाई गई. इसपर नेटिजन्स ने कई मजेदार कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा, “आलिया चलो देखते हैं कि वे बुफे में क्या परोस रहे हैं. उसी हिसाब से इन्हें शगुन देंगे.” जहां आलिया जोर से हंस पड़ीं, वहीं करण ने तुरंत अपना एक्सपर्ट कमेंट दे दिया. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें हम क्या शगुन देंगे, हमारी औकान ही नहीं है.”

पिता बनने के बाद करण की लाइफ में आया क्या बदलाव

इसी दौरान एक बातचीत में करण जौहर ने अपने जुड़वां बच्चों रूही और यश की परवरिश के बारे में भी बात की. साथ ही बताया कि कैसे वह स्कूल के दो व्हाट्सएप ग्रुप में है. जिसमें 60 महिलाएं है. उन्होंने बताया कि पिता बनने से उनमें काफी बदलाव आया है और अब वह अक्सर अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचते हैं और उनके लिए एक ठोस रास्ता बनाना चाहते हैं.

करण के प्रोफेशन को लेकर क्यों कंफ्यूज हैं उनके बच्चे

करण जौहर ने यह भी शेयर किया कि उनके बच्चे उनके प्रोफेशन से अनजान हैं. उन्होंने बताया कि वे निर्देशक की नौकरी को लेकर कंफ्यूज हैं. हालांकि जब बार-बार टीवी पर मुझे देखते हैं या फिर घर पर कॉस्ट्यूम ट्रायल होते है, तो पूछते है कि आप क्या हो, जो ऐसी ट्रीटमेंट मिलती है. करण जौहर के अलावा, आलिया भट्ट ने भी माता-पिता के रूप में अपनी और अपने पति रणबीर कपूर की दिलचस्प कहानियां साझा कीं, जिससे दर्शकों में और अधिक जानने की इच्छा हुई.

Also Read- दर्द से ताकत तक, करण जौहर ने अपनी अलग पहचान को बनाया अपनी सबसे बड़ी ताकत

Also Read- Devara में जान्हवी कपूर को कैसे मिला थंगम का रोल, जूनियर एनटीआर बोले- करण जौहर ने फोन किया…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें