14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Idol 12 फेम Arunita Kanjilal का Karan Johar ने किया Dharma फैमिली में वेलकम, सिंगर के हो गए फैन

इंडियन आइडल 12 का सोशल मीडिया पर अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है. इसमें स्पेशल गेस्ट के रुप में निर्माता निर्देशक करण जौहर नजर आने वाले हैं. करण सिंगर अरुणिता कांजीलाल की गायकी से बहुत प्रभावित हुए. उन्होंने उनका धर्मा प्रोडक्शन में वेलकम किया है.

सोनी टीवी के रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ का ग्रैंड फिनाले 15 अगस्त को होने वाला है. इस हफ्ते शो का सेमी फाइनल है और अगले वीक पर इस सीजन के विनर का नाम दर्शकों को पता चल जाएगा.

इंडियन आइडल 12 पर करण जौहर स्पेशल होने जा रहे हैं. बॉलीवुड डायरेक्टर इस वीकेंड शो में नजर आने वाले हैं, जिसके प्रोमो पहले ही आउट हो चुके हैं. एक प्रोमो में मोहम्मद दानिश के परफॉर्मेंस ने फिल्म माई नेम इज खान का एक गाना ‘तेरा सजदा’ गाया. करण अपनी गायकी से इतने प्रभावित हैं कि वे इसे ‘सुपरस्टार परफॉर्मेंस’ कह डाला.

अरुणिता कांजीलाल का करण जौहर ने किया धर्मा फैमिली में वेलकम

शो का एक और प्रोमो वायरल हो रहा है जिसमें अरुणिता कांजीलाल स्टेज पर आती हैं और ‘कभी खुशी कभी गम’ का गाना ‘मेरी सांसों में तू है समाया’ गाती हैं तो करण जौहर उनके फैन हो जाते हैं. वो अरुणिता को धर्मा फैमिली का मेंबर बनाने की अपनी इच्छा भी जाहिर करते हैं. वह मोहम्मद दानिश और अरुणिता कांजीलाल को धर्मा प्रॉडक्शन्स के साथ गाने का कॉनिट्रैक्ट देते हैं. वहीं करण जौहर ने पवनदीप राजन की भी तारीफ की और उन्हें ‘सुपरस्टार’ बताया.

बिग बॉस ओटीटी होस्ट करने जा रहे हैं करण जौहर

बिग बॉस ओटीटी का प्रसारण वूट पर 8 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. इस शो का भी नया प्रोमो आउट हो चुका है. करण जौहर (Karan Johar) प्रोमो में कह रहे हैं कि, ‘हाऊ डेयर यू, तुम्हारा कोई हक नहीं बनता कि तुम इतनी खूबसूरत लगो, नॉट फेयर.’ इसके बाद कहते हैं, ‘अच्छा…वेट क्या बोलना है… आ रहा हूं बिग बॉस ओटीटी (Big Boss OTT) पे मचाने हंगामा और लूट, ओनली ऑन वूट. मिलेंगे जल्दी ही, टूडल्स.’

निर्देशन की कुर्सी पर दोबारा बैठने जा रहे हैं करण जौहर

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अभिनय से सजी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का निर्देशन करण जौहर करने वाले हैं. इस ‘अनोखी कहानी’ में रणवीर और आलिया के साथ धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी नजर आएंगे.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें