13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश संग अपनी शादी को लेकर कहा- यह पहली मैरिज होगी जो इंडिया…

एक्टर करण कुंद्रा ने खुलासा किया है कि उन्होंने स्वीकार कर लिया है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

एक्टर करण कुंद्रा ने खुलासा किया है कि उन्होंने स्वीकार कर लिया है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे. लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि यह पहली शादी है जो भारत के लोगों द्वारा तय की जा रही है लेकिन किसी ने उनसे इसके बारे में नहीं पूछा. उन्होंने यह भी बताया कि तेजस्वी प्रकाश से शादी करने के बारे में वह कैसा महसूस करते हैं. करण ने कहा कि तेजस्वी के साथ उनके परिवार की पहली बातचीत के दौरान उन्होंने उन्हें ‘परिवार का दिल’ कहा.

बता दें कि करण और तेजस्वी ने रियलिटी शो बिग बॉस 15 में एकदूसरे को पसंद किया और दोनों को प्यार हो गया. घर से बाहर आने के बाद भी दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है. तेजस्वी ने भी करण और एक अन्य प्रतियोगी प्रतीक सहजपाल को हराकर शो जीता था.

आरजे सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत के दौरान होस्ट और सिंगर अकासा ने तेजस्वी का नाम लेकर करण को चिढ़ाना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि वे तेजस्वी के सामने इस बारे में बात करें. फिर उन्होंने जल्दी से कहा, “मैंने मान लिया है कि मेरी शादी तेजस्वी से हो रही है” फिर उन्होंने जारी रखा, “पहली शादी है जो इंडिया ने तय कर ली है की ये तो होना ही है. हमसे तो कोई पूछ ही नहीं रहा. जब सिद्धार्थ ने पूछा कि क्या उन्होंने अपनी शादी पर चर्चा की है, तो करण ने कहा कि उनके पास है.

उनकी शादी की तारीख के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने जवाब दिया, “हम अभी डेटिंग कर रहे हैं.” यह पूछे जाने पर कि क्या वह और तेजस्वी शादी करना चाहते हैं, करण ने “हां” कहा. एक सवाल पर, अगर वह इस साल तेजस्वी के साथ शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं, तो करण ने कहा, “मैं अंदर (बिग बॉस) से तैयार था.” अपने एक प्रशंसक के सवाल का जवाब देते हुए कि वह ‘बेस्ट बॉयफ्रेंड’ के रूप में टैग किए जाने के बारे में कैसा महसूस करते हैं.’ करण ने जवाब दिया, “मुझे लगता है कि यह तेजा की वजह से है कि मुझे यह खिताब मिला है.”

Also Read: ‘Om Shanti Om’ की इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं रणदीप हुड्डा, ऐसी है चर्चा

करण ने तेजस्वी के साथ अपने परिवार की पहली बातचीत के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि मेरे माता-पिता क्या सोचते हैं… उन्होंने अपना जीवन हमें समर्पित कर दिया है. हम स्वार्थी नहीं हो सकते. मेरा मानना है कि जब दो लोग रिलेशनशिप में होते हैं तो दो परिवार एक साथ आते हैं.” उन्होंने आगे कहा, “परिवार का रिएक्शन देखकर मैं ऐसा था जैसे, ‘थैंक गॉड इन्हें कोई पसंद आया है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें