profilePicture

Karan Kundrra संग बाइक पर बैठकर कहां चली पड़ी Tejasswi Prakash? ये वीडियो देख फैंस पूछ रहे ये सवाल

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा एक-दूसरे के साथ वीडियोज शेयर करने से पीछे नहीं हटते. एक्ट्रेस ने करण संग वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो डांस करते दिख रहे है. इसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2022 9:03 AM
an image

Karan Kundrra-Tejasswi Prakash video: तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा टीवी इंडस्ट्री के क्यूट कपल्स में से एक है. उनकी जोड़ी फैंस की फेवरट जोड़ी बनती जा रही है. दोनों एक-दूसरे को स्पेशल फील कराने का कोई मौका जाने नहीं देते. एक-दूसरे के पोस्ट पर जमकर कमेंट करना, रील्स वीडियोज बनाना और खूब सारी मस्ती करना. कपल के कुठ वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिससे फैंस की नजर नहीं हट रही.

तेजस्वी प्रकाश का क्यूट वीडियो

तेजस्वी प्रकाश ने अपने इंस्टाग्राम पर करण कुंद्रा और कोरियोग्राफर प्रतीक के साथ दिख रही है. तीनों इंस्टाग्राम ट्रेंड ‘माई मनी डोंट जिगल जिगल’ पर डांस करते दिख रहे है. वो तीनों के डांस स्टेप काफी क्यूट है. एक्ट्रेस पिंक फ्रॉक में बेहद प्यारी लग रही है. तीनों का ये डांस वीडियो देखने लायक है.


करण कुंद्रा के साथ तेजस्वी प्रकाश कहां चली पड़ी?

वहीं, करण कुंद्रा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर तेजस्वी प्रकाश के साथ वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वो बाइक पर बैठे होते है और चिल्लाते है, ओय लड्डू चल ओय. जिसके बाद बाइक पर उनके पीछे आकर वो बैठती है. फिर वो लोग चले जाते है. इसमें और भी क्लिपस जोड़े गए है. नीतू कपूर के साथ भी दोनों स्टेज पर दिख रहे है.


फैंस ने पूछा ये सवाल

वीडियोज पोस्ट करते ही तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के चाहने वाले खूब सारे कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आप दोनों इतने प्यारे क्यों है. एक और यूजर ने लिखा, बाइक पर बैठकर कहां चली पड़ी. एक और यूजर ने लिखा, करण कुंद्रा को देखो कितने प्यार से स्टेप कॉपी कर रहा. एक यूजर ने लिखा, जिस तरह से आप लड्डू बोल रहे उसपर दिल आ गया.

Also Read: Lock Upp: करण कुंद्रा को मिला तेजस्वी प्रकाश का साथ, वार्डन बनकर आई एक्ट्रेस, किस पर होगा जहरीला वार?
नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश

कुछ समय पहले तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का साथ में पहला गाना रूला देती है रिलीज हुआ था. इन दिनों एक्ट्रेस नागिन 6 में सिम्बा नागपाल के साथ नजर आ रही हैं. वहीं, करण रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर्स को होस्ट कर रहे है. वह जल्द ही इलियाना डिक्रूज और रणदीप हुड्डा के साथ एक फिल्म में नजर आएंगे.

Next Article

Exit mobile version