16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश ने किया Liplock, अनुपमा ने बांधी इसे राखी, ये 7 फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया धमाल

साल 2022 खत्म होने वाला है और नया साल जल्द ही आने वाला है. इस साल टीवी इंडस्ट्री में काफी बदलाव देखने को मिला. इस साल टीवी सेलेब्स द्वारा शेयर किए कुछ फोटोज ने फैंस का ध्यान खींचा. इसमें श्वेता तिवारी, देवोलीना भट्टाचार्जी, रूपाली गांगुली का नाम शामिल है.

Undefined
करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश ने किया liplock, अनुपमा ने बांधी इसे राखी, ये 7 फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया धमाल 8

अनुपमा फेम रूपाली गांगुली ने अक्षय कुमार के साथ कई तसवीरें पोस्ट की थी. अक्षय और रूपाली शो स्टार परिवार शो पर नजर आए थे. इस दौरान एक्ट्रेस ने उन्हें राखी बांधी थी और उन्हें तोहफे में साड़ी भी मिली. एक्टर शो में अपनी फिल्म रक्षाबंधन को प्रमोट करने आए थे.

Undefined
करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश ने किया liplock, अनुपमा ने बांधी इसे राखी, ये 7 फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया धमाल 9

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की लिपलॉक वाली तसवीरें काफी सोशल मीडिया पर पॉपुलर हुए थे. फोटोज में दोनों खुल्लम खुला लिपलॉक करते दिखे थे. फोटोज काफी रोमांटिक थी और उनके फैंस ने इसपर जमकर रिएक्ट किया था.

Undefined
करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश ने किया liplock, अनुपमा ने बांधी इसे राखी, ये 7 फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया धमाल 10

श्वेता तिवारी ने साल के शुरुआत में अपनी बेहद ग्लैमरस फोटोज पोस्ट कर इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया था. फोटोज में वो अपनी कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करते दिखी. फोटोज को शेयर करते हुए ट्रोलर्स का मुंह बंद करने के लिए कैप्शन भी लिखा था, यदि आपके पास मेरे जीवन के बारे में कोई राय है, तो कृपया अपना हाथ उठाएं. अब इसे अपने मुंह पर रखें.

Undefined
करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश ने किया liplock, अनुपमा ने बांधी इसे राखी, ये 7 फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया धमाल 11

अगस्त 2022 में देबिना बोनर्जी ने अपनी दूसरी प्रेगनेंसी के बारे में फैंस को बताया. इससे पहले इसी साल अप्रैल ने एक्ट्रेस ने एक बेटी को जन्म दिया था. गुरमीत चौधरी और देबिना के लिए ये खुशियों भरा समय था. हालांकि इतनी जल्दी दूसरी बार प्रेंग्नेट होने पर एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.

Undefined
करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश ने किया liplock, अनुपमा ने बांधी इसे राखी, ये 7 फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया धमाल 12

लवबर्ड्स एजाज खान और पवित्रा पुनिया ने इस साल सगाई की. सगाई की तसवीरों पर यूजर्स ने जमकर कमेंट किया और उन्हें बधाई दी. दोनों की जोड़ी बिग बॉस में बनी थी. काफी लंबे समय से फैंस उनकी सगाई का इंतजार कर रहे थे. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, बेबी, अगर हम सही समय का इंतजार करते रहे, तो यह कभी नहीं होगा, मैं आपसे अपना सर्वश्रेष्ठ देने का वादा करता हूं, क्या आप मुझसे शादी करोगी?

Undefined
करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश ने किया liplock, अनुपमा ने बांधी इसे राखी, ये 7 फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया धमाल 13

नवंबर 2022 में संगीत निर्माता डीजे स्नेक मुंबई में एक कॉन्सर्ट के लिए आए थे. इस दौरान डीजे स्नेक के साथ एक्टर आसिम रियाज स्टेज शेयर करते दिखे. ये फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हुई थी.

Undefined
करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश ने किया liplock, अनुपमा ने बांधी इसे राखी, ये 7 फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया धमाल 14

साथ निभाना साथिया फेम देवोलीना भट्टाचार्जी ने 14 अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से शादी कर ली. हालांकि फैंस को लगा था कि वो एक्टर विशाल सिंह से शादी कर रही है. लेकिन शहनवाज से उन्होंने शादी करके सबको चौंका दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें