10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैलेंटाइन डे पर तेजस्वी प्रकाश को प्रपोज करेंगे करण कुंद्रा, एक्टर ने की है खास प्लानिंग

बिग बॉस 15 भले ही खत्म हो गया हो लेकिन करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. करण ने बिग बॉस हाउस के अंदर तेजस्वी को प्रपोज किया था.

बिग बॉस 15 भले ही खत्म हो गया हो लेकिन करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. करण ने बिग बॉस हाउस के अंदर तेजस्वी को प्रपोज किया था. अब खबरें हैं कि करण तेजस्वी को वैलेंटाइन डे पर शादी के लिए प्रपोज करने की प्लानिंग कर रहे हैं. बिग बॉस 15 में अच्छे दोस्त के तौर पर शुरुआत करनेवाले करण और तेजस्वी को धीरे-धीरे रियलिटी शो में प्यार हो गया. प्रशंसकों ने इस बपल को ‘तेजरन’ नाम दिया.

नागिन 6 के सेट पर खास प्लानिंग

स्पॉटबॉय के अनुसार, वह खासतौर पर अपने आगामी शो नागिन 6 के सेट पर तेजस्वी के लिए कुछ खास प्लानिंग बना रहे हैं. करण ने शेयर किया, “मैंने वेलेंटाइन डे के लिए बहुत सारी योजनाएँ बनाई थीं, लेकिन तेजस्वी को काम पर लौटने की इतनी जल्दी थी, उन्होंने मेरी सारी प्लानिंग को बर्बाद कर दिया.

हमारे परिवार ने शादी की मंजूरी दे दी है

उन्होंने आगे कहा, मैं नागिन 6 के सेट पर जाऊंगा और उसके लिए कुछ बड़ा और खास प्लान करूंगा. अब हमारे परिवार शामिल हैं इसलिए बेहतर है कि उन पर चीजें छोड़ दें. उनको जैसा सही लगेगा वे करेंगे. जहां तक हमारी शादी की बात है, मेरा मानना है कि हमारे परिवारों ने पहले ही हमारे रिश्ते को मंजूरी दे दी है और यही सब कुछ कहता है.”

तेजस्वी प्रकाश ने कही थी ये बात

इससे पहले तेजस्वी प्रकाश ने इंडिया टुडे को बताया था कि करण वी-डे प्लानिंग को बताने के लिए तैयार नहीं है और वह FOMO से मर रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा, “मैं करण से पूछ रही हूं. ऐसा नहीं है कि यह मेरा जन्मदिन है कि उसे इसकी प्लानिंग बनानी है. यह वेलेंटाइन डे है, इसलिए हम इसे एक साथ प्लान कर सकते हैं. लेकिन वह मुझे बताने के लिए तैयार नहीं है. तो मैं बस परेशान हूं. तुम्हें पता है, मेरी सबसे बड़ी बीमारी FOMO (खोने का डर) है. मैं यहां FOMO से मर रहा हूं.”

Also Read: सलमान खान की Kabhi Eid Kabhi Diwali की ऐसी होगी कहानी, ईद के मौके पर होगी रिलीज
शादी को लेकर करण ने कही थी ये बात

तेजस्वी प्रकाश के साथ अपनी शादी की प्लानिंग के बारे में बोलते हुए करण कुंद्रा ने ईटाइम्स को एक विशेष चैट में बताया कि, दोनों को एकदूसरे के साथ अच्छे पल बिताने का भी समय नहीं मिल रहा है तो शादी के बारे में क्या कहें. उन्होंने उल्लेख किया कि उन्हें एकदूसरे की आदत हो गई है और चार महीने की लड़ाई, हंसने और रोने के बाद अब उन्हें अलग रहना होगा क्योंकि तेजस्वी ने एक शो लिया है और दोनों अपने जीवन में बिजी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें