टीवी एक्टर करण मेहरा (Karan Mehra) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निशा रावल (Nisha Rawal) के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है. निशा ने करण पर घरेलू हिंसा और उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया था. अब करण ने मीडिया के सामने कहा कि वो अब तक इसलिए चुप थे क्योंकि उनके पास ठोस सबूत नहीं थे. लेकिन अब उनके पास सबूत है और उन्हें फंसाया जा रहा है. ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर ने कहा कि निशा अपने मुंहबोले भाई रोहित सेठिया के साथ रिलेशनिशप में है. वो लखनऊ से है और उसकी सात साल की बेटी है.
करण मेहरा ने कहा कि, उन्होंने रोहित सेठिया के साथ निशा रावल के रिश्ते के बारे में अबतक इसलिए बात नहीं की क्योंकि उनके पास कोई सबूत नहीं था. अब उनके पास सबूत है और वो पहले ही अदालत में जमा कर चुके हैं. अभिनेता ने कहा कि, कानूनी रूप से उनका अभी तक तलाक नहीं हुआ है, और यह उसका “एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर ” है. निशा ने इससे पहले करण पर अफेयर का आरोप लगाया था. करण ने आगे कहा कि, “निशा मेरे घर में एक और आदमी के साथ रह रही हैं, हमने अदालत में सबूत पेश किए हैं और इसलिए मैं आज यहां बात कर रहा हूं. निशा रावल का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है. रोहित सेठिया उसके साथ है. 14 साल से उसके ‘मुंह-बोले भाई’, जिन्होंने उसका ‘कन्यादान’ भी किया था.”
करण ने आगे बताया, “रोहित एक चेन स्मोकर है, शराब पीता है, जो मैंने कभी नहीं किया. वह निशा के साथ मेरे घर पर रह रहा है और मेरा छोटा बेटा भी साथ हैं, जो कई लोगों के लिए संदिग्ध है. मैंने ऐसा कभी नहीं किया और एक पिता के रूप में मैं क्या कर सकता हूं? यही कारण है कि मैं अपने बच्चे की कस्टडी के लिए लड़ रहा हूं. मेरे बच्चे तक मेरी कोई पहुंच नहीं है. रोहित की बेटी ने कविश को राखी बांधी थी. हर कोई (रिश्तेदार) यह जानता है और ये दो बच्चे शामिल हैं, हम उन्हें क्या बताएंगे? मैं सच के लिए लड़ रहा हूं.” करण ने यह भी आरोप लगाया कि, रोहित ने कोविड-19 से ठीक होने के एक दिन बाद भी उनका “शारीरिक हमला” किया.
Also Read: आलिया भट्ट की फिल्म ‘Darlings’ पर इस वजह से भड़के लोग, सोशल मीडिया पर उठी बायकॉट की मांग
वहीं निशा रावल ने पिंकविला से खास बातचीत में इन आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है. जिस पर उन्होंने कहा, “मैं इस पर कुछ भी कमेंट नहीं कर रही हूं. मुझे पता है कि उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, और मैं उनके हर बयान का जवाब नहीं दे सकती.” गौरतलब है कि, निशा रावल ने करण मेहरा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और 31 मई, 2021 को गोरेगांव पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई. गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद उन्हें जमानत दे दी गई.