Karan Veer Mehra Net Worth: फ्लॉप करियर के बावजूद करणवीर मेहरा ने खूब कमाए पैसे, नेटवर्थ जान रह जाएंगे दंग
Karan Veer Mehra Net Worth: करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 के पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक हैं. उन्होंने अपने गेम प्लान से दर्शकों का दिल जीत लिया. एक्टर विनर बनने के करीब है. आइये जानते हैं उनकी नेटवर्थ.
Karan Veer Mehra Net Worth: लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेता और बिग बॉस 18 के प्रतियोगी करण वीर मेहरा काफी समय से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने जितनी मेहनत की, उनको उतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिली. हालांकि खतरों के खिलाड़ी 14 में विनर बनने के बाद उनका सिक्का चमका और लोगों के वह फेवरेट बन गए। बिग बॉस 18 में भी करण ने धमाल मचा दिया. उनके गेम प्ले को दर्शकों ने खूब पसंद किया. अब वह विनर बनने से थोड़ी ही दूर पर खड़े हैं.
कितनी है करणवीर मेहरा की नेटवर्थ
न्यूज 24 की रिपोर्ट के मुताबिक, करण वीर मेहरा की कुल संपत्ति लगभग 12 करोड़ रुपये है. इसमें दिल्ली में एक आलीशान घर शामिल है, जो उनकी वित्तीय सफलता को दर्शाता है. वहीं एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2009 में अपनी बचपन की दोस्त देविका मेहरा से शादी की, लेकिन 2018 में उनका तलाक हो गया. बाद में, उन्होंने 2021 में अभिनेत्री निधि सेठ से शादी की, लेकिन यह रिश्ता भी 2023 में खत्म हो गया.
करण इन विवादों का रह चुके हैं हिस्सा
अपने तलाक के बाद, निधि ने करण के साथ अपनी शादी को “सबसे बड़ी गलती” बताया. हालांकि जवाब में करण ने कहा, ”कम से कम एक पत्नी ने अपनी गलती तो मानी.” साथ ही बिग बॉस 18 में लाइफ कोच अरफीन खान ने करण पर हिंसक होने का आरोप लगाया था. करण ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने कभी किसी पर हाथ नहीं उठाया. जब सलमान खान ने उनसे सवाल किया, तो करण ने स्पष्ट किया कि उनके रिश्तों में बहस तो हुई, लेकिन कभी भी कोई शारीरिक हिंसा नहीं हुई. करण वीर मेहरा ने साल 2004 में शो ‘रीमिक्स’ से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. बाद में वह ‘बीवी और मैं’, ‘रागिनी एमएमएस 2’, ‘मेरे डैड की मारुति’ और ‘इट्स नॉट दैट सिंपल’ में दिखाई दिए.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Finale Live Updates: फिनाले के पहले एविक्शन में ईशा सिंह हुई आउट, इन 2 में से कोई बनेगा विनर