Karan Veer Mehra Net Worth: कितने अमीर है बिग बॉस 18 के किंग करण, नेटवर्थ जान लगेगा झटका
Karan Veer Mehra Net Worth: करण वीर मेहरा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. एक्टर इन-दिनों बिग बॉस 18 में धमाल मचा रहे हैं. आइये जानते हैं उनकी नेटवर्थ कितनी है.
Karan Veer Mehra Net Worth: करण वीर मेहरा बिग बॉस 18 में अपने जबरदस्त गेम प्ले से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. एक्टर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर कई नेटिजन्स को लगता है कि एक्टर इस सीजन का खिताब तक अपने नाम कर सकते हैं. सलमान खान के शो में एंट्री लेने से पहले उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 14 का खिताब भी अपने नाम किया था. करण की प्रोफेशनल लाइफ जितनी पॉपुलर रही है, उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही विवादों से घिरी है.
करण वीर मेहरा ने इन शोज में किया है काम
करण वीर मेहरा ने साल 2004 में शो ‘रीमिक्स’ से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. बाद में वह ‘बीवी और मैं’, ‘रागिनी एमएमएस 2’, ‘मेरे डैड की मारुति’ और ‘इट्स नॉट दैट सिंपल’ में दिखाई दिए. करण ने रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी 14 भी जाता है. इसमें उन्हें 20 लाख रुपये के साथ चमचमाती हुई ट्रॉफी भी मिली थी.
कितनी है करण वीर मेहरा की नेटवर्थ
करण वीर मेहरा लग्जरी लाइफ स्टाइल जीते हैं. न्यूज 24 की रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास 12 करोड़ की कुल नेटवर्थ है. वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो देविका मेहरा से शादी करने के बाद करण का जीवन उथल-पुथल भरा रहा. बाद में उन्होंने 2021 में अभिनेत्री निधि सेठ से शादी की, लेकिन 2023 में दोनों अलग हो गए. निधि ने करण के साथ अपनी शादी को ‘गलती’ बताया. उन्होंने कहा, ”वह मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी. जब मुझे एहसास हुआ कि चीजें काम नहीं कर रही हैं, तो मैंने आगे बढ़ने का फैसला किया. मेरा परिवार बहुत सहयोगी था और यही जीवन में सबसे ज्यादा मायने रखता है.”
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: शो के बीच में ही चुम दारंग को करणवीर मेहरा ने किया KISS, क्या टॉप 4 कंटेस्टेंट्स का नाम आया सामने?
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Triple Eviction: दिग्विजय राठी के बाद इन 2 कंटेस्टेंट्स को झेलना पड़ा एलिमिनेशन, हुए घर से बेघर