Karanvir Bohra Birthday: कैसे एक पॉपुलर टीवी एक्टर ने पैसों की तंगी का सामना किया और जीवन में आगे बढ़े

नागिन 2 फेम पॉपुलर टीवी एक्टर करणवीर बोहरा आज अपना जन्मदिन माना रहें हैं, आइये नजर डालते हैं उनकी लाइफ से जुड़े कुछ ऐसे पहलुओं पर जिनके बारे में आप शायद नाहीं जानते होंगे.

By Sahil Sharma | August 28, 2024 2:05 PM

Karanvir Bohra Birthday: टीवी एक्टर करणवीर बोहरा, जिन्हें हम सभी छोटे पर्दे पर कई पॉपुलर शो में देख चुके हैं, आज अपने जीवन के कठिन समय से उबरने की कहानी सुना रहे हैं. करणवीर बोहरा का जन्म एक मारवाड़ी फिल्मी परिवार में हुआ था, लेकिन उनकी जिंदगी में ऐसे दिन भी आए जब उन्हें कर्जों से जूझना पड़ा. 

करणवीर का फिल्मी सफर और शुरुआत

करणवीर बोहरा, जिनका असली नाम मनोज बोहरा है, का जन्म राजस्थान के जोधपुर में हुआ था. उनके पिता महेंद्र बोहरा फिल्ममेकर हैं और दादा रामकुमार बोहरा भी एक्टर-प्रोड्यूसर थे. करणवीर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1990 में आई फिल्म ‘तेजा’ में बतौर बाल कलाकार की थी. इसके बाद उन्होंने टीवी शो ‘जस्ट मोहब्बते’ से टीवी की दुनिया में कदम रखा और ‘शरारत’ में लीड रोल से पॉपुलैरिटी हासिल की.

टीवी की दुनिया में सफलता

करणवीर ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कसौटी जिंदगी के’, ‘दिल से दी दुआ… सौभाग्यवती भव?’, ‘कुबूल है’, और ‘नागिन 2’ जैसे पॉपुलर टीवी शो में काम किया. इसके अलावा उन्होंने ‘नच बलिए 4’, ‘झलक दिखला जा 6’, और ‘बिग बॉस 12’ जैसे रियलिटी शो में भी भाग लिया और दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई.

Karanvir bohra birthday

पैसों की तंगी और कर्जों से जूझते करणवीर

करणवीर ने कई शो और फिल्मों में काम किया, लेकिन इसके बावजूद उन्हें कर्जों में डूबना पड़ा. उन्होंने खुद ‘लॉकअप’ शो के दौरान बताया कि वे कई कर्जों में फंस गए थे और उन्हें चुकाने में कई साल लग गए. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि अगर उनकी जगह कोई और होता तो वह शायद आत्महत्या कर चुका होता. 

फैमिली का सपोर्ट

करणवीर बोहरा की शादी मॉडल और वीजे तीजे सिद्धू से हुई है और उनके तीन बच्चे हैं. करण अपनी फैमिली से बहुत प्यार करते हैं और अपने कठिन समय में भी उन्होंने अपनी फैमिली का पूरा ध्यान रखा.

क्या फैमिली बैकग्राउंड होने से मिला फायदा?

बॉलीवुड में अच्छी फैमिली बैकग्राउंड से होने के बावजूद, करणवीर को संघर्षों का सामना करना पड़ा और उन्होंने अपने करियर को सफल बनाने के लिए काफी मेहनत की. हालांकि उन्होंने टीवी की दुनिया में सफलता हासिल की, लेकिन उन्हें फिल्मों में वह पहचान नहीं मिल सकी.

आज उनके स्पेशल डे पर प्रभात खबर की पूरी टीम की तरफ से उन्हें हैप्पी बर्थडे.

Also read:Rubina Dilaik Birthday: कैसे मिस शिमला बनी टीवी की क्वीन,जीता बिग बॉस 14

Next Article

Exit mobile version