15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ramayan: युद्ध के दौरान तलवार लेकर नाच रहा था सैनिक, करणवीर वोहरा के VIDEO ने मचाई हलचल

Karanvir Bohra shares video of Ramayan in which actor dancing during fight: रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की रामायण (Ramayan) लॉकडाउन के दिनों में दोबारा प्रसारित किया जा रहा है. इस शो को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. 33 वर्षों बाद दोबारा प्रसारित होने के बाद 'रामायण' ने न केवल रिकॉर्ड बनाए बल्कि सबसे ज्यादा व्यूवरशिप भी दर्ज कराई. अब इस सीरीयल से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की रामायण (Ramayan) लॉकडाउन के दिनों में दोबारा प्रसारित किया जा रहा है. इस शो को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. 33 वर्षों बाद दोबारा प्रसारित होने के बाद ‘रामायण’ ने न केवल रिकॉर्ड बनाए बल्कि सबसे ज्यादा व्यूवरशिप भी दर्ज कराई. अब इस सीरीयल से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे टीवी के मशहूर एक्टर करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) ने शेयर किया है.

यह वीडियो एक युद्ध के सीन का है जिसमें सामने लक्ष्‍मण (सुनील लहरी) नजर आ रहे हैं, और उनके पीछे उनके सैनिक युद्ध कर रहे हैं. वीडियो में एक व्यक्ति तलवार लेकर लड़ता नजर आ रहा है, लेकिन उसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वह तलवार लेकर डांस कर रहा है. जैसे ही यह वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर मीम्‍स बनने लग गये.

इस वीडियो को शेयर करते हुए करणवीर वोहरा ने लिखा,’ मुझे इसे शेयर करना पड़ा. और मैं सोच रहा था कि क्या जबरदस्त लड़ाई है, बिल्कुल गेम ऑफ थ्रोन्‍स की तरह.’ बैकग्राउंड में Chogada Tara गाना सेट कर दिया गया है. वहीं सिपाही को जूम करके लिखा गया कि ‘जब आपको अपने काम के लिए सही पैसे नहीं मिल रहे हों.’

Also Read: Ramayan: जब ‘लक्ष्‍मण’ सुनील लहरी के मेकअप रूम से निकला था 8 फीट लंबा कोबरा, एक्‍टर का खुलासा

करणवीर बोहरा ने यह वीडियो एक दिन पहले ही शेयर किया है और अब तब इस वीडियो को डेढ़ लाख से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है और फैंस इसपर जमकर रिएक्‍ट भी कर रहे हैं. बता दें कि जब से रामायण का प्रसारण दोबारा शुरू हुआ है, इस शो से जुड़ी कई कहानिया लोगों के सामने आ रही है.

बता दें कि, रामानंद सागर द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित “रामायण” पहली बार 1987 में प्रसारित हुई थी और वर्षों से यह लोगों के दिलो में राज कर रहा है. शो में अरुण गोविल ने राम, दीपिका चिखलिया ने सीता और सुनील लहरी ने लक्ष्‍मण की मुख्‍य भूमिका निभाई थी. इनके अलावा मंथरा के रूप में ललिता पवार, अरविंद त्रिवेदी ने रावण और दारा सिंह ने हनुमान के रूप में अभिनय किया था.

गौरतलब है कि करणवीर बोहरा ने सीरियल ‘जस्ट मोहब्बत’ से टीवी की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद वह ‘कसौटी जिंदगी के’, दिल से दी दुआ…सौभाग्‍यवती भव?, शरारत, नागिन 2, कबूल है में नजर आये थे. करण कई रियेलिटी शोज़ का भी हिस्‍सा रह चुके हैं जिनमें झलक दिखला जा 6, खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस सीजन 8 में शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें