22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की इस डाइट को फॉलो कर आप भी हफ्ते भर में कम कर सकते हैं 5 किलो तक वजन, जानें डायट

अगर आप भी चाहते हैं कि आपका वजन बॉलीवुड हिरोईनों की तरह रखना चाहते हो, तो आज हम आपको कुछ ऐसे डायट प्लॉन और एक्सरसाइज बताएंगे. जिससे आप एक हफ्ते में कम से कम 5 किलो तक अपना वजन कम कर सकते हैं.

Undefined
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की इस डाइट को फॉलो कर आप भी हफ्ते भर में कम कर सकते हैं 5 किलो तक वजन, जानें डायट 6

Bollywood Actresses Fitness Tips: बॉलीवुड में खुद को फिट और जीरो साइफ फिगर रखने का ट्रेड काफी लंबे समय से चलता आ रहा है. आजकल की जितनी भी हिरोइनें है, वह प्रोपर डायट मेंटेन करके अक्सर टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती दिखाई देती है. फिटनेस की बात करें तो कई सारी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने अपना काफी सारा वजन कुछ महीनों में कम किया है. इनमें करीना कपूर खान, भूमि पेडनकर, सोनाक्षी सिंहा, सारा अली खान, आलिया भट्ट का नाम शामिल है. ये लोग हर रोज जिम में घंटों पसीना बहाकर वेट को काबू में रखती है.

Undefined
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की इस डाइट को फॉलो कर आप भी हफ्ते भर में कम कर सकते हैं 5 किलो तक वजन, जानें डायट 7

करीना कपूर खान ने बॉलीवुड में जीरो फिगर साइज का ट्रेंड सेट किया था. प्रेगनेंसी के दौरान उनका काफी वजन बढ़ गया था. जिसके बाद उन्होंने सप्ताह में 4 से 5 घंटे तक की एक्सरसाइज कर और डायट फॉलोकर वजन कम किया था. उन्होंने एक्सरसाइज में रस्सी कूदना, सीढ़ियों पर चढ़ना-उतरना और योगा शामिल किया हैं. वहीं डायट में काली किशमिश, नारियल पानी, सब्जी के बीज. वहीं दोपहर में सिंपल दाल-चावल, रात में खिचड़ी और दूध लेती थी.

Undefined
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की इस डाइट को फॉलो कर आप भी हफ्ते भर में कम कर सकते हैं 5 किलो तक वजन, जानें डायट 8

भूमि पेडनेकर ने भी अपनी डेब्यू फिल्म के लिए काफी ज्यादा वजन बढ़ाया था. जिसको उन्होंने मात्र तीन महीने में कम कर लिया था. रिपोर्ट्स की माने तो वह वॉकिंग, जिम और वॉलीबॉल, बैडमिंटन या स्विमिंग करती थी. वहीं डायट में मल्टीग्रेन रोटियां, ब्राउन राइस भुनी और उबली सब्जियां खाती थी. भूमि पालक, सेब, नींबू, अदरक और धनिया का जूस जरूर पीती हैं.

Undefined
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की इस डाइट को फॉलो कर आप भी हफ्ते भर में कम कर सकते हैं 5 किलो तक वजन, जानें डायट 9

सोनाक्षी सिंहा ने अपना काफी सारा वजन कम किया है. जानकारी के अनुसार उन्होंने भी रस्सी कूदना, स्विमिंग, फ्लोर एक्सरसाइज, पिलाटे और साइकिलिंग के साथ रनिंग करना शुरू किया था. वहीं खाने में वही सिंपल दाल-चावल, सब्जी रोटी खाती थी. इसके अलावा वह चिकन और फिश भी खाती थीं.

Undefined
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की इस डाइट को फॉलो कर आप भी हफ्ते भर में कम कर सकते हैं 5 किलो तक वजन, जानें डायट 10

सारा अली खान ने भी केदारनाथ फिल्म से पहले काफी वजन कम किया था. उन्होंने नियमित रुप से एक्सरसाइज किया. वह रोज जिम जाया करती थी. उन्होंने खाने में दाल चावल, उबली हुई सब्जी, रोटी को शामिल किया. वह अंडे भी खाया करती थी. उन्होंने कीटो डायट भी ट्राई किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें