करीना कपूर खान ने बिरयानी के बाद मूंग दाल हलवे का लिया मजा, फैंस बोले- अब आगे और क्या है बेबो…

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन-दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. एक्ट्रेस को हाल ही बिरयानी खाते देखा गया, खाते-खाते करीना ने अगले दिन का भी मेन्यू बताया था. जिसको पूरा करते हुए करीना आज मूंग दाल का हलवा काती दिखाई दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2022 6:09 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती है. एक्ट्रेस दो बच्चों की मां है, लेकिन आज भी उनके कर्वी फिगर को देखकर फैंस के होश उड़ जाते है. बेबों कबी जीरो फिगर को लेकर सुर्खियों में बनी रहती थी, लेकिन अब लगता है कि एक्ट्रेस इन-दिनों पूरी तरह से चीट डे वाले मूड में हैं.

करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर की थी. वीडियो में वे मुंह में पानी लाने वाली बिरयानी के साथ अपने मंडे ब्लूज को दूर भगाने की कोशिश कर रही थी. करीना को वीडियो में बड़े ही मजे से बिरयानी खाते देखा गया. इस दौरान बेबो ने अगले दिन का भी मेन्यू बताया था. अब एक्ट्रेस ने अपने डिसाइडेड मैन्यू का वादा निभाते हुए मूंग दाल के हलवे के साथ एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया.


करीना ने खाया मूंग दाल का हलवा

करीना कपूर खान लेटेस्ट वीडियो में मूंग दाल का हलवा से भरी कटोरी का आनंद लेते हुए दिखाई दे रही हैं. वीडियो में वह धारीदार टी-शर्ट और खूबसूरत मेकअप में नजर आ रही हैं. वीडियो को पोस्ट करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “जैसा वादा किया गया था … हलवा यह # रील्स #ReelItFeelIt #Dessert है.” उन्होंने वीडियो को हार्डी संधू के गाने ‘बिजली बिजली’ के साथ पोस्ट किया. सबा अली खान ने कमेंट कर लिखा, ‘तुम एक दंगा हो! लव यू’.


मालदीव में वेकेशन मनाकर लौटीं करीना

करीना कपूर खान हाल ही में अपने दोनों बच्चों तैमूर अली खान, जेह अली खान और बहन करिश्मा कपूर के साथ मालदीव से छुट्टिया मनाकर लौटी है. एक्ट्रेस ने वहां से समंदर के साथ कई फोटोज शेयर की. जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था.

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना अगली बार आमिर खान स्टारर लाल सिंह चड्ढा में दिखाई देंगी. यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक है और इस साल 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा, वह जल्द ही सुजॉय घोष की अगली फिल्म के साथ अपना ओटीटी डेब्यू भी करेंगी, जिसमें जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे.

Next Article

Exit mobile version