15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kareena Kapoor ने एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर की तारीफों के बांधे पुल, बोली- उनके बिना जब वी मेट…

Kareena Kapoor Praises Shahid: करीना कपूर ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे किए. इवेंट के दौरान एक्ट्रेस ने जब वी मेट को-स्टार शाहिद कपूर की जमकर तारीफ की.

Kareena Kapoor Praises Shahid: इम्तियाज अली की जब वी मेट 17 साल पहले रिलीज हुई थी, लेकिन आज भी दर्शकों में इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है. शाहिद कपूर और करीना कपूर स्टारर इस प्रेम कहानी ने पिछले कुछ वर्षों में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है. करीना ने हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री में 25 साल पूरे किए. इस दौरान उन्होंने अपने को-स्टार को धन्यवाद दिया. इसमें शाहिद का नाम भी शामिल है.

करीना कपूर के गीत कैरेक्टर को क्यों दर्शकों ने किया पसंद

ब्रुट इंडिया के साथ बातचीत में, करीना कपूर से पूछा गया कि जब वी मेट में उनके कैरेक्टर क्यों इतना ज्यादा पसंद किया गया. एक्ट्रेस ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, सबकुछ. गीत का किरदार सबसे अलग और मजेदार था. वो महत्वाकांक्षी थी, हर कोई वैसा जीवन पाना चाहता था और उसके जैसा बनना चाहता था. जब हाल ही में मैंने ‘जब वी मेट देखा’, तो मुझे लगा कि यह बहुत खास फिल्म है.

शाहिद कपूर को लेकर क्या बोली करीना

उन्होंने आगे कहा, ”गीत और आदित्य की जोड़ी कमाल की थी. कई जगहों पर गीत ने आदित्य के किरदार को निभाया. मैं निश्चित रूप से इस बात के लिए धन्यवाद देना चाहूंगी कि शाहिद ने इतना शानदार काम किया. हमने एक-दूसरे की एनर्जी को कॉम्प्लीमेंट किया. निश्चित रूप से उनके बिना फिल्म पूरी नहीं होगी.”

कब रिलीज हुई थी जब वी मेट और इसने कितने करोड़ की कमाई की

अक्टूबर 2007 में जब वी मेट सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और ये 50.9 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक बन गई. इस ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद, फिल्म को बाद में तमिल में कंडेन कधलाई के रूप में बनाया गया और तेलुगु में प्रिया प्रियथमा के रूप में डब किया गया.

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ था करीना और शाहिद का ब्रेकअप

जब वी मेट की शूटिंग के दौरान शाहिद कपूर और करीना कपूर के बीच कथित तौर पर ब्रेकअप हो गया. स्टार्स 2016 की फिल्म उड़ता पंजाब के लिए फिर से साथ आए, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. गलाट्टा इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में, शाहिद-करीना के ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए, इम्तियाज ने कहा, “फिल्म के अंत में उनका ब्रेकअप हो गया… फिल्म की अधिकांश शूटिंग हो चुकी थी. उनके तथाकथित ब्रेक-अप के दो दिन बाद हमें शूटिंग करनी पड़ी. वे बिल्कुल प्रोफेशनल थे.”

Also Read- सैफ अली खान अक्सर कहते है, अच्छा हुआ करिश्मा नहीं करीना कपूर से हुई मेरी शादी, कारण जानकर हंस पड़ेंगे आप

Also Read- The Buckingham Murders Box Office Collection: करीना कपूर की फिल्म फ्लॉप हुई या हिट, जानें अबतक का कलेक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें