दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. लेकिन इटली की स्थिति भयावह है. इटली में रविवार को 651 लोगों की मौत हुई और मरनेवालों का आंकड़ा 5476 पर पहुंच गया है. यहां 60 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है. इटली के इस हालात पर बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने चिंता जताई है और वहां के लोगों के लिए प्रार्थना की है.
करीना ने इंस्टाग्राम पर पति सैफ अली खान के साथ एक तसवीर शेयर की है जिसमें दोनों रोम के विश्वविख्यात कोलेजियम के सामने खड़े होकर पोज दे रहे हैं. उन्होंने इस तसवीर को शेयर करते हुए करीना ने लिखा- अमोर इटली. मेरा प्यार और मैं आप सभी लोगों के लिए दुआ कर रही हूं.’ बता दें कि इटालियन भाषा में अमोर का मतलब प्यार होता है.
करीना कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है. वह लगातार तसवीरें शेयर कर रही है और अपनी जिंदगी से जुड़े खास पलों से लोगों को रूबरू करा रही हैं. करीना खुद भी सेल्फ आइसोलेशन में हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक कर रही हैं.
बता दें कि करीना कपूर की आनेवाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ है. फिल्म में वह लंबे समय बाद आमिर खान के साथ नजर आ रही हैं. फिल्म के कई पोस्टर्स सामने आ चुके हैं. फिल्म इस साल के आखिर में रिलीज हो सकती है. करीना और आमिर की यह तीसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों की जोड़ी 3 इडियट्स और तलाश में नजर आ चुकी है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस को देखते हुए देश के ज्यादातर हिस्सों को लॉकडाउन कर दिया है. फिल्म इंडस्ट्री भी लॉकडाउन है. सभी फ़िल्मों, टीवी धारावाहिकों और वेब सीरीज की शूटिंग रोक दी गयी है. सेलेब्स अपने-अपने घरों में सेल्फ आइसोलेशन में चले गये हैं. सोशल मीडिया के ज़रिए वह अपने फैंस से जुड़े है और सरकारी गाइडलाइंस का पालन करने की अपील कर रहे हैं. 31 मार्च तक सिनेमाघरों को भी बंद कर दिया गया है.
वहीं, अमेरिका में एक ही दिन में कोरोना वायरस के 10,000 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिसके बाद COVID-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 43,700 तक पहुंच गयी. इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रने चिकित्सा आपूर्ति और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की जमाखोरी को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है. अमेरिका में पहली बार कोरोना वायरस के कारण एक दिन में 130 से अधिक लोगों की मौत हो गयी और सोमवार की रात तक मृतकों की संख्या बढ़कर 550 तक पहुंच गयी.