![करीना कपूर ने शेयर की जेह की क्यूट तसवीर, कहा- समय तेजी से भाग रहा है 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/30caa31a-57ca-484d-8006-1b1a8f1b4019/jeh_ali_khan.jpg)
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए जानी जाती है. एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है. बेबो सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फैमिली और दोस्ते के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं. उनकी फोटोज मिनटों में वायरल भी हो जाती हैं.
![करीना कपूर ने शेयर की जेह की क्यूट तसवीर, कहा- समय तेजी से भाग रहा है 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/fc72150f-b821-4cbd-8ef1-c8e2eaaa5777/jeh_ali_khan_pic.jpg)
करीना कपूर के दो बेटें है. दोनों ही काफी क्यूट है और लाइमलाइट में रहते हैं. हाल ही में करीना ने इंस्टाग्राम पर अपने छोटे बेटे जेह अली खान की फोटो शेयर की है. फोटो में बेबी जेह अपने पेरों पर खड़े होने की कोशिश कर रहे हैं. तसवीर में जेह का चेहरा नहीं दिख रहा है. बस उनके क्यूट से कपड़े और छोटे-छोटे हाथ और पैर दिख रहे हैं.
![करीना कपूर ने शेयर की जेह की क्यूट तसवीर, कहा- समय तेजी से भाग रहा है 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/42e26bcb-d002-43ef-97d7-f9f893c95ee8/kareena_kapoor_with_jeh.jpg)
फैंस जेह की इन फोटोज पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. अब तक इस फोटो को 2.50 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. फोटो पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. करिश्मा कपूर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘जेह बाबा’. वहीं फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने हार्ट इमोजी पोस्ट किया. वहीं करीना की ननद सबा अली खान ने लिखा, ‘मेरा जेह जान’. वहीं रिया कपूर ने लिखा कि हैंडसम.
करीना कपूर खान ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘उसके नन्हे कदमों को देखकर ही मैं खुश हो जाती हूं #मेरा बेटा# समय तेजी से भाग रहा है’. इससे पहले करीना कपूर खान ने तैमूर अली खान की तसवीर शेयर की थी. जिसमें लिखा कि तैमूर ऐसे अपनी मां के मूड को ठीक करता है. तैमूर इस वीडियो में झूला झूलते दिखाई दे रहे थे.
![करीना कपूर ने शेयर की जेह की क्यूट तसवीर, कहा- समय तेजी से भाग रहा है 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-09/2a666f6f-a9d5-48a9-bb6e-fb2ca8516c90/Capture__1_.jpg)
करीना कपूर खान के दोनों बेटे अक्सर लाइमलाइट में रहते हैं. दोनों के क्यूटनेस पर फैंस अपनी जान छिड़कते है. एक वक्त था जब तैमूर की एक झलक पाने के लिए फैंस क्रेजी हो जाते थे.