13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागिन एक्ट्रेस सुरभि ज्‍योति ‘टॉवल लुक’ में दिखीं जबरदस्त हॉट, करिश्मा तन्ना ने ‘बाथटब’ में कराया बोल्ड फोटोशूट

Karishma Tanna photoshoot in bathtub and Surbhi Jyoti towel look: सीरियल 'नागिन 3' (Naagin 3) में बेला नागरानी के रोल से फेमस हुईं सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) असल जिंदगी में काफी स्टाइलिश औऱ बोल्ड है. सुरभि आए दिन अपनी बेहतरीन तसवीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है. वहीं, 'खतरों के खिलाड़ी 10' की विनर करिश्मा तन्ना की एक तसवीर पर फैंस की नजरें थम हो गई है. इस तसवीर में वो एक बाथटब में नजर आ रही है. एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज देखने लायक है.

Karishma Tanna photoshoot in bathtub and Surbhi Jyoti towel look : सीरियल ‘नागिन 3’ (Naagin 3) में बेला नागरानी के रोल से फेमस हुईं सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) असल जिंदगी में काफी स्टाइलिश औऱ बोल्ड है. सुरभि आए दिन अपनी बेहतरीन तसवीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है. वहीं, ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ की विनर करिश्मा तन्ना की एक तसवीर पर फैंस की नजरें थम हो गई है. इस तसवीर में वो एक बाथटब में नजर आ रही है. एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज देखने लायक है.

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सुरभि ज्योति की इंस्टाग्राम पर हर तसवीर जबरदस्त है. लेकिन इस तसवीर में उनकी अदाएं देखते ही बन रही है. इस तसवीर को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें सुरभि इसमें व्हाइट टॉवल में नजर आ रही है औऱ एक मिरर के सामने बैठी हुई है. ओपन हेयर में वो कमाल की लग रही है.

दरअसल, उनकी ये तसवीर कुबूल है 2.0 की शूटिंग के दौरान की है. इस तसवीर पर फैंस खूब रिएक्ट कर रहे है. तसवीर इसी महीने की है औऱ इसपर अबतक 370,156 से ज्यादा लाइक्स आ चुके है. बता दें कि सुरभि और करण ने कुबूल है 2.0 की शूटिंग शुरू कर दी है. सेट से दोनों की कई तसवीरें सामने आ चुकी है.

Also Read: नोरा फतेही ने शेयर किया साल 2020 का आखिरी डांस VIDEO, क्या आपने देखा?

वहीं, ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ की विनर करिश्मा तन्ना का एक फोटोशूट काफी वायरल हो रहा है. हालांकि ये पुरानी तसवीरें है, जिसे करिश्मा ने अपने इस्टाग्राम पर शेयर किया था. एक्ट्रेस ने यह फोटोशूट एक बाथटब में करवाया था. इस तसवीर में उन्होंने ब्‍लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहना हुआ था. साथ ही उन्‍होंने ब्‍लैक हील्‍स पहना था. मेक‍अप में उन्‍होंने आंखों को हैवी रखते हुए काजल लगाया था.

Also Read: सपना चौधरी ने ‘लत लग जागी’ सॉन्ग पर किया जबरदस्त डांस, VIDEO देख फैंस हुए दीवाने

एक्ट्रेस की ये तसवीरें 2019 की है और इसपर अबतक 211,365 से ज्यादा लाइक्स आ चुके है. बता दें कि ‘नागिन 3’ फेम करिश्मा तन्ना ने एकता कपूर के मशहूर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ में भी एक छोटी भूमिका निभाई थी.

Also Read: गजब की हॉट हैं दिशा पाटनी, येलो बिकिनी में
बोल्ड तसवीर देख फैंस बोले- टाइगर के साथ…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें