17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karishma Tanna Video: वरुण बंगेरा ने करिश्मा तन्ना को गोद में उठाकर किया squats, देखें कपल का जिम वीडियो

करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वरुण अपनी पत्नी को कंधे पर उठाकर स्क्वाट करते दिखाई दे रहे हैं.

करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा टीवी इंडस्ट्री के क्यूटटेस्ट कपल में से एक है. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी ज्यादा पसंद हैं. हाल ही में दोनों कपल ने एक दूसरे संग शादी रचाई. दोनों की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायचरल हुई थी. अब ये कपल जिम में एक साथ वर्कआउट करते दिखाई दिए हैं.

करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा का वर्कआउट वीडियो

करिश्मा तन्ना और उनके पति वरुण बंगेरा फिटनेस फ्रीक हैं और उन्हें अक्सर एक साथ जिम जाते हुए देखा जाता है. हाल ही में एक्ट्रेस ने वरुण के साथ अपने वर्कआउट सेशन का एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. अपने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में, वरुण को करिश्मा को अपने कंधों पर उठाते हुए स्क्वाट करते देखा जा सकता है.

करिश्मा ने लोगों को दिया चैलेंज

वीडियो का लास्ट में दोनों एक दूसरे के साथ फनी पोज करते दिख रहे हैं. करिश्मा ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “कपल चैलेंज .. कोई भी? टैग मी एंड द बेस्ट रील्स इल रेपोस्ट”. करिश्मा और वरुण इस वर्कआउट वीडियो के साथ कपल गोल्स देते दिखाई दिए. वीडियो देखकर करिश्मा के साथी कलाकार काफी हैरान रह गए और उन्होंने कमेंट्स किए. दलजीत कौर ने कहा, “अरे भगवान तुम दोनों”. रश्मि देसाई ने इमोजीस भेज दोनों की तारीफ की.

फैंस कर रहे तारीफ

करिश्मा के इस वीडियो पर फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”वाह आप दोनों जबरदस्त है…इसे कहते हैं मोटिवेशनल वर्कआउट”. दूसरे यूजर ने लिखा, ”हॉट कपल..करिश्मा अपने पति के साथ कितनी खुश लग रही है”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”आप दोनों की जोड़ी कमाल की है…ऐसे वर्कआउट करने से वेट जल्दी कम होगा..वेल डन”.

Also Read: Shehnaaz Gill Hot Look: शहनाज गिल ने शॉर्ट वन पीस ड्रेस में ढाया कहर, बोल्ड लुक देख फैंस बोले- फायर…
करिश्मा वरुण की शादी

फिलहाल करिश्मा और वरुण इस्तांबुल में वेकेशन पर एक साथ टाइम एन्जॉय कर रहे हैं. इससे पहले, 15 मई को, अभिनेत्री ने एक वीडियो साझा किया था, जिसमें बताया गया था कि वे छुट्टी पर अपना समय कैसे बिता रहे हैं. जैसा कि करिश्मा ने वीडियो साझा किया, उन्होंने इसे “इस्तांबुल बेबी” के रूप में कैप्शन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें